हमेशा होगी जीत, बस इन
10 विचारों
को सपना लें
1. दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है,
खुद की नजरों में अच्छा बने।
2. #निंदा उसी की होती हैं जो #जिंदा है,
मरने के बाद तो सिर्फ #तारीफ होती है।
3. सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, इसलिए रोज कुछ न कुछ नया #सीखते रहें।
4. बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बस एक मजबूत सोच की जरुरत पड़ती है।
5. आप दुखो को गिनने बैठ जाओगे,
जाहिर है खुशियों की गिनती भूल जाओगे
6. अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता।
7. मुसीबते जब करीब आती हैं, तभी हमे अंदर #मजबूती के करीब ले जाती हैं।
8. बुरा वक्त रुलाता है, मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है
9. यदी आप सच कहते हैं, तो आपको कुछ याद रखने की #जरूरत नहीं रहती।
10. यकीन करना सीखो,
शक तो पूरी दुनिया करती है।