10
Love
Shayari
in
Hindi
-
प्यार को
बयां करती
शायरी
1.
हाथ
थामे रखना #
Duniya
में भीड़ भारी हैं,
खों ना #
Jau
कही मैं, ये
जिम्मेदारी
तुम्हारी
हैं.
2. मेरी #
sanson
पर नाम बस
तुम्हारा
है,
मैं अगर
खुश
हूँ तो ये #
Ehsan
तुम्हारा
है!
3. नींद
चुराने
वाले पूछते हैं #
Sote
क्यों नही,
इतनी ही #
Fikr
है तो फिर
हमारे
होते क्यों नहीं
4.
मुझे
बस #
Tu
चाहिये,
ये मत #
Puchh
क्यों
चाहिए
!
5. तू
मेरी
हो और मैं
सिर्फ
तुम्हारा
ये
बात
तुम्हें रोज
क्यों
बतानी पड़ती हैं।
6.
पत्थर
क्यों
मारती
हो
सनम
, पूरा #
pahad
ठेल दो,
हम तो यूं ही
मर
जाएंगे, बस ये #
Nakab
खोल दो
7. क्या हसीन
इत्तेफाक
है उनकी #
Gali
में,
हम एक #
Kaam
से गए थे पर हर
काम
से गए !
8. मैं जहाँ भी #
Dekhun
तू ही तू
नजर
आयें,
काश
मुझे तुमसे ऐसी #
mohbbat
हो जायें.
9.
मुझे
तू चाहे तेरा #
Sath
चाहिए जिसे
थाम
कर,
मैं पूरी
जिंदगी
बिता दूँ वो वाला #
Haath
चाहिए !
10.
हमने
सिर्फ#
Aapko
चाहा है,
वो भी बिना #
Aapse
कुछ चाहे।
More Shayari