Brother Sister Quotes : भाई बहन की प्यारी शयरियाँ
मेरी #Bahan है, मेरी शान.... इस पर है सब कुछ #Kurban .....!!
अगर #Khvahishe के आगे कोई जहान है तो... रब करे वो जहान मेरी #bahan को मिल जाए....!!
वो #Pyari है, वो न्यारी है, हर लम्हा जिसके संग #Gujara... वो #Bahna मुझको सबसे प्यारी है....!!
भाई-बहन का #Rishta... #Pyar और खुशियों का बंधन होता है.. वो खून के रिश्तो का #Mohtaj नहीं होता...!!
#Rishton की गहराई को जो समझती है... दो परिवारों में जो #Khushiya बिखेरती है... वो बहन #Nashib वालों को ही मिलती है...!!
जो #Bandh कर कलाई पर धागा.. मौत को रोक देती है... वो बहन बड़े #Nashibon से मिलती है...!!