Heart Touching हिन्दी Sad शायरी
बदल जाते है वो लोग, जिन्हे Hum हद से ज्यादा waqt देने लगते है।
छोड़ कर जाने वाले को Dard नहीं होता, टूटता वही है जो इंतजार करता है।
तेरे एक- एक अलफाज बया कर रहे है, की तू अब मेरे Sath नहीं है।
तेरी झूठी मोहब्बत से अच्छा तो लोगों की नफरत ही प्यारी है।
काश ये मोहब्बत ना होती हो आज हम भी सुकून की जिंदगी बीता रहे होते।
दर्द तो वही देते है जो अपने होते है, वरना पराए तो टक्कर लगने पर भी sorry बोल देते है।
सच्चा प्यार वही होता है जहां मनमानी चलती है बेईमानी नहीं।
Zindagi अधूरी ही अच्छी है.... इन मतलबी दोस्तों से दूरी ही अच्छी है..।
हुमने हर रिश्ते को मौका दिया .. और हर रिश्ता मौके की ही तलाश में था.. ।