Best Love Shayari For Lovers : प्यार करने वालों के लिए बेस्ट लव शायरी
मै नजर ना आऊ तो तुम बेचैन हो जाओ shq में कुछ ऐसा मुकाम चाहिए.... ।
ये सर्दियों का मौसम, ये कोहरे का नजारा .. चाय के दो कप और इंतज़ार तुम्हारा....।
नहीं है हौसला तुम्हें खोने का , ये दुनिया मुझे खो देगी जब मैंने तुमको खोया ....।
अधूरा सा लगता है वो #Din .. जिस दिन तुमसे बात नहीं होती... ।
मंजूर नहीं की तुम्हें कोई देखे भी .. बात शक की नहीं हक की है...।
तुमसे बस इतना कहना है ... Zindagi भर तुम्हारे साथ रहना है......।
तुम मुझे सबसे पहले रखो या ना रखो .. पर जहां मुझे रखो किसी और को ना रखो ....।
बहुत दूरियाँ है हमारे बीच , पर तुमसे ज्यादा करीब कोई नहीं है मेरे...।
कोई अपना रिश्ता पूछे तो बता देना , दो दिलों में एक जान बसती है हमारी...।