(1) अपने बच्चों को ताकत का सही इस्तेमाल करना सिखाएं

बच्चों को सिखाए कि यदि आपके पास ताकत हैं तो इसका ये मतलब नहीं की आप लोगों को जबरदस्ती मारने पीटने लग जाये | यदि आपके पास ताक़त हैं तो अपनी ताक़त का इस्तेमाल किसी को मारने के लिए नहीं बल्कि बचाने के लिए करो

(2) अपने बच्चों को जातिगत भेदभाव में ना उलझाए

काफी लोग अपने बच्चों के मन में बचपन से ही जातिवाद का जहर भरना शुरू कर देते हैं | अपने बच्चों को सिखाना होगा कि हम सबको एक ही ईश्वर ने बनाया हैं, यहां कोई भी बड़ा या छोटा नहीं हैं 

(3) जीवों के प्रति दया करना सिखायें

(4) फालतू के Movies और Tv Serials देखना बंद करें 

(5) महिलाओं का आदर करना सिखाएं 

(6) अपने बच्चों को हमेशा सच बोलना सिखाइये

(7) अपने बच्चों को रामायण दिखाए