लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं, और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं !
दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा, मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!!
जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं ! कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद, अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते !