छत्रपती शिवाजी महाराज  : शिवाजी क्यों है भारतीय इतिहास के सबसे महान योद्धा ? 

पश्चिमी भारत में मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज थे । 

शिवाजी महाराज  अपने समय के और आज भी सबसे महान योद्धाओं में से एक माने जाते हैं। 

शिवाजी भोसले का जन्म 19 फरवरी 1630 को पुणे जिले के जुन्नार शहर के पास शिवनेरी किले में शाहजी भोसले और जीजाबाई के घर हुआ था।

1645 तक, शिवाजी ने पुणे के आसपास बीजापुर सल्तनत के अधीन कई सामरिक क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल कर लिया

बीजापुरी सल्तनत के साथ शिवाजी के संघर्ष और उनकी लगातार जीत ने उन्हें मुगल सम्राट औरंगजेब के रडार पर ला दिया।

शिवाजी महाराज और औरंजेब की बीच काफी युद्ध हुआ, अंततः औरंजेब ने शिवाजी को राजा की उपाधि देनी पड़ी। 

3 अप्रैल, 1680 को 52 वर्ष की आयु में पेचिश से पीड़ित होने के बाद रायगढ़ किले में शिवाजी की मृत्यु हो गई । 

Next : Chatrapati Shivaji Maharaj : छत्रपती शिवाजी महाराज के महत्वपूर्ण कोट्स