दिल का
दर्द
बयां करती
शायरी
खामोशियां बेवजह नहीं होती, कुछ
दर्द
इंसान की
आवाज
छीन लेते हैं !
खामोशियां
बेवजह नहीं होती,
कुछ
दर्द
इंसान की
आवाज
छीन लेते हैं !
कूदना पड़ा हमें समंदर में, हम अपनी ही
नाव
में
बोझ
बन चुके थे !
कूदना
पड़ा हमें
समंदर
में,
हम अपनी ही
नाव
में
बोझ
बन चुके थे !
उस टूटे दिल की ख़बर कहाँ थी उन्हें, जब
इंतजार
ही उन्हें मेरे
जाने
का था !
उस टूटे
दिल
की
ख़बर
कहाँ थी उन्हें,
जब
इंतजार
ही उन्हें मेरे
जाने
का था !
जो कभी पूछा करते थे कि "मुझे छोड़कर तो नहीं चले जाओगे?", वो आज
खुद
छोड़कर
जा रहे हैं !
जो कभी
पूछा
करते थे कि "
मुझे छोड़कर तो नहीं चले जाओगे?
",
वो आज
खुद
छोड़कर
जा रहे हैं !
इंतजार हैं मुझे ज़िंदगी के आख़िरी पन्ने का, सुना हैं....... अंत में सब ठीक हो जाता हैं !
इंतजार
हैं मुझे
ज़िंदगी
के
आख़िरी पन्ने का
,
सुना हैं
....... अंत में
सब ठीक
हो जाता हैं !