Propose Day : इस शायराना अंदाज में करें अपनी girlfriend को propose, हो जाएगी इंप्रेस
वैलंटाइंस वीक को हर एक कपल अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है, , इसको खास बनाने के लिए कई तरीक अपनाते है।
इस प्रपोज दी आप भी अपने प्यार का इजहार इन प्यार भरी शयरिओ से सकते है।
दिल धड़कने का सबब जब याद आया... वो तो तेरी याद थी ये याद आया.....।
बेचैन इस कदर था की सोया नहीं रात भर... पलकों से लिख रहा था तेरा नाम चाँद पर .....।
एक चेहरा है जो इन आँखों में बसा रहता है..., एक तसव्वुर है जी मुझे तन्हा नहीं होने देता...।
अगर तलास करू तो कोई मिल ही जाएगा..., मगर तेरी तरह कौन मुझको चाहेगा ...।