About Us

Hello दोस्तों

आप सबका हमारे Blog “Chand Kumar” पर स्वागत हैं | यह हमारा Motivational Blog हैं जिसका उद्देश्य आपको Motivate करना हैं ताकि आप अपने Goal पर Focus रख सकें |

यदि हमारी कही गयी किसी बात से किसी को ठेस पहुँचती हैं तो हमें क्षमा करें और यदि हमारी Post आपको अच्छी लगती हैं तो हमारे Blog को Subscribe करें और अपने दोस्तों के साथ इसे Share भी करें | हमारा Motivation से Related Youtube Channel भी हैं जिसे आप इस लिंक पर click करके देख सकते हैं My Youtube Channel


About Chand Kumar

मेरा नाम चाँद कुमार हैं और मैं भारत के राजस्थान राज्य में बसे जयपुर जिले से हूँ | मैं पेशे से Professional Web Developer हूँ | मैंने अब तक 200 से ज्यादा Websites का निर्माण किया हैं | अलग अलग तरह की Books पढ़ना मुझे बेहद पसंद हैं |  

इस Blogging Website को बनाने का Main उद्देश्य यही हैं कि अक्सर लोग काफी परेशान रहने लगे हैं, पढ़े लिखे लोग हो चाहे बिना पढ़े लिखे लोग हो उन्हें समझ ही नहीं आ रहा होता हैं की जीवन में मिलने वाली परेशानी को कैसे सुलझाया जाये | हर दिन हर घड़ी तरह तरह के लोगों से सलाह लेते रहते हैं की वो अब क्या करें | तोह इसी तरह की परेशानियों को कम करने हेतु एक छोटा सा कदम इस Blog के द्वारा उठाया गया हैं | यहाँ पर आपको जीवन में आने वाली उलझनों से सुलझनें के उपाय बतायें जा रहे हैं और साथ ही पैसे कमाने के और जीवन में बड़े से बड़े लक्ष्य को कैसे हासिल किया जाये इस तरह के रास्ते भी बताये जा रहे हैं वो भी अपनी भाषा हिन्दी में | यदि आपका कोई सवाल हो जिसका जवाब आप जानना चाहते हैं तो उसे comment करके हमसे पूछ सकते हैं | 

धन्यवाद