Shivaji Maharaj : छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के महान योद्धा और अति कुशल प्रशासक थे। छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम शिवाजी भोंसले था, लोग आदर से उन्हें शिवाजी महाराज कह कर बुलाते थें उनका नाम इतिहास में एक महान देशभक्त और वीर मराठा योद्धा के रुप में दर्ज है।
छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। इसलिए आज ही के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पुरे देश में धूम-धाम से मनाई जाती हैं। छत्रपति शिवाजी के जयंती के इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन कोट्स ले आकर आए हैं जिनसे आपको काफी कुछ सीखने को मिल सकता हैं।
Chhatrapati Shivaji Maharaj quotes के माध्यम से आपको शिवाजी महाराज जी के सुविचारों को पढ़ने का मौका मिलेगा। Chhatrapati Shivaji Maharaj quotes व्यक्तियों को मातृभूमि की रक्षा करने से लेकर अपने लक्ष्यों को हासिल करने तक के लिए प्रेरणा दे सकता हैं।
Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes
स्त्री को सभी #Adhikar मिलना चाहिए और उनके सभी अधिकारों में, सबसे महान अधिकार #maa बनने का है | – छत्रपति शिवाजी महाराज
स्वतंत्रता एक #Vardan है, जिसे पाने का #Adhikar हर किसी को है। – छत्रपति शिवाजी महाराज
अगर हौसले #Buland हो, तो पर्वत भी एक मिट्टी का #Dher सा लगता है। – छत्रपति शिवाजी महाराज
किसी भी #Kary को करने से पहले उसके परिणाम को भी जरूर #Soch लेना चाहिए, क्योकि आने वाली #Pidhi आपकी ही अनुसरण करती है। – Chatrapati Shivaji Maharaj
जरुरी नहीं कि विपत्ति का सामना #Dusman के सम्मुख से ही करने में #Virta हो। वीरता तो विजय में है। – छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।
एक छोटा #Kadam छोटे लक्ष्य पर, बाद में विशाल #Lakshya भी हासिल करा देता है। – छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।
अगर मनुष्य के पास #Aatambal है, तो वो समस्त संसार पर अपने हौसले से विजय पताका #Lahara सकता है।
जो मनुष्य #Samay के कुचक्र में भी पूरी शिद्दत से अपने कार्यो मे लगा रहता है, उसके लिए #Samay खुद बदल जाता है.”
बदला लेने की #Bhawana मनुष्य को जलाती रहती है, संयम ही प्रतिशोध को #Kaboo करने का एक मात्र उपाय है। -छत्रपति शिवाजी महाराज
अंगूर को जब तक न पेरो वो मीठी #Madira नही बनती, वैसे ही मनुष्य जब तक कष्ट मे #Pista नही, तब तक उसके अन्दर की सर्वोत्तम #Pratibha बाहर नही आती।”
दुश्मन को #Kamjor न समझो, तो अत्यधिक #Balwan समझ कर डरो भी मत।”
शूरवीरों की है #Yeh धरती, वीर #Shivaji पालनहार, बुराई जिससे डरकर भागे, ऐसी गूँजी है #Hunkar। छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।
छत्रपति शिवाजी बनते है – माँ जीजाबाई के #Dular से, भवानी की #Talwar से, सिंह की #Lalkar से, और दुष्टों के #Sanhar से, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।
शिवाजी ने #Saugandh दिलाई, इस माटी के लिए हम #Mar मिटे, शीश कट जाएँ #Manjoor है, मगर मुगलों के आगे #Shish न झुके।
देश के #Abhiman शिवाजी, राष्ट्र की है #Shan शिवाजी, स्वराज का दूसरा #Naam शिवाजी, हर हिन्दू की #Pehchan शिवाजी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।
बहादुरी मेरी #Aatma है! विचार और विवेक मेरी #Pehchan है! क्षत्रिय मेरा #Dharm है! छत्रपति शिवराय मेरे #Bhagwan हैं!
दुश्मनों के सम्मुख जिनके #Shish नहीं झुकते है, वहीं अपना इतिहास स्वर्ण #Akshron में लिखते है. छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
शौर्यवान योद्धा, वीरों के #Veer छत्रपति. शिवाजी महाराज की जयंती पर, कोटि-कोटि #Naman. किसी भी #Lakshya को पाने के लिए नियोजन महत्वपूर्ण होता है। केवल नियोजन से ही Lakshya आप पा सकते हैं। Happy Shivaji Maharaj jayanti 2024
हर नवीनतम कला को जानने और #Sikhane का यही उद्देश्य रहता है कि हमें नयी विद्या #Praapt हो।”
इस जीवन मे सिर्फ अच्छे #Din की आशा नही रखनी चाहिए। क्योंकि दिन और रात की तरह अच्छे #Dino को भी बदलना पड़ता है..!! शिवाजी महाराज जयंती 2024
इंसानों को #Gulam बनाकर, बहुत बादशाह बने लेकिन, गुलामों को #insan बनाकर, एक ही बादशाह हुआ है, और वह है #Maharaja छत्रपति शिवाजी।
“Om” कहने से मन को शक्ति मिलती है “sai” कहने से मन को शक्ति मिलती है “Ram” बोलने से पापों से मुक्ति मिलती है “जय शिवराय” की बात हमें सौ बाघों की #Takat मिलती है … शिवाजी महाराज जयंती 2024
हर नारी हर #Dharm का, रक्षा का दायित्व निभाते थे, वीर शिवाजी #Bharat के प्रति अपना हर दायित्व निभाते थे। शिवाजी महाराज जयंती 2024
जो धर्म, सत्य, क्षेष्ठता और परमेश्वर के सामने #Jhukta है। उसका #adar समस्त संसार करता है। -शिवाजी महाराज
आत्मबल, सामर्थ्य देता है, और सामर्थ्य, विद्या प्रदान करती है। विद्या, स्थिरता प्रदान करती है, और स्थिरता, #Vijay की तरफ ले जाती है।
अपने #Aatambal को जगाने वाला, #Khud को पहचानने वाला, और #Manav जाति के कल्याण की सोच रखने वाला, पूरे विश्व पर #Rajya कर सकता है।
यह जरूरी नहीं है कि #Galti करके ही सीखा जाए। दूसरों की #Galti से सीख लेते हुए भी सीखा जा सकता है।
यह हमारा #Kartavya है कि, हम अपनी स्वाधीनता का मोल अपने #Khoon से चुकाएं। हमें अपने #Balidan और परिश्रम से जो आज़ादी मिले, हमारे अन्दर से उसकी रक्षा करने की #Takat होनी चाहिए।
हर नवीनतम कला को जानने और #Sikhane का यही उद्देश्य रहता है कि हमें नयी विद्या #Praapt हो।”
जब तक तुम अपने मन में #Takat का विश्वास नहीं करोगे, तब तक तुम कोई भी बड़ा #Kaam नहीं कर सकोगे।”
जितनी देर #Tum प्यासे रहोगे, #Tumhari ताकत उतनी ही बढ़ेगी।”
किसी के सामने अपनी कमियाँ #Chhipane की बजाय, उन्हें सुधारने की #Koshish करो।”
अपने सपनों को पूरा करने के लिए ना तो आपके पास #Samay है, ना ही कोई #Niyam, बस आपके पास #Jajba होना चाहिए।
अच्छे कर्म करते हैं, उन्हें उसका #Phal जरूर मिलता है, लेकिन जो #Ummeed रखते हैं, उन्हें उसका फल कभी नहीं मिलता।
हार को #Sweekaar करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, बल्कि संघर्ष #sangharshकरना चाहिए।
हर मराठा पागल है, भगवेका… स्वराज का…शिवाजी राजे का… जय भवानी, जय शिवाजी, शिवजयंती की शुभकामनायें
एक #Purusharthi भी, एक तेजस्वी #Vidvaan के सामने झुकता है। क्योकी #Purusharth भी विद्या से ही आती है।” ~ छत्रपति शिवाजी महाराज
शिवाजी महाराज वीरता की अमर #Kahani है, जिनकी इतिहास के पन्नों पर अमिट #Nishani है। शिवाजी महाराज #Amar रहें!
एक वीर योद्धा हमेशा विद्वानों के #Samne ही झुकता है।
जो #kartavya पर निर्भर नहीं, वह #kartavya को नरक बना देता है।
हर नवीनतम कला को जानने और #Sikhane का यही उद्देश्य रहता है कि हमें नयी विद्या #Praapt हो।”
बुद्धि, मद्दों का कारण #Ban सकती है, परंतु जवानी, वीरता का कारण #Banti है।
मन चाहे तो #Lahar उठा सकता है, जहाज #Chahe तो डूब भी सकता है।
जो चुपचाप #Udaas होकर मरेगा, वह एक बार जीने के #Layak नहीं रहेगा।
अधूरी होती है #Shan मराठी, जब उसमें #Ekta नहीं पाई
#Aandhi से है मिलती तबाही, #Saty से मिलता है सम्मान।
कभी भी अपना #Sir मत झुकाओ, हमेशा उसे #Uncha रखो।
उम्मीद हैं आपको हमारी “Motivational Shayari in Hindi” पसंद आयी होगी !