Shivaji Maharaj : छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के महान योद्धा और अति कुशल प्रशासक थे। छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम शिवाजी भोंसले था, लोग आदर से उन्हें शिवाजी महाराज कह कर बुलाते थें उनका नाम इतिहास में एक महान देशभक्त और वीर मराठा योद्धा के रुप में दर्ज है।
छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। इसलिए आज ही के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पुरे देश में धूम-धाम से मनाई जाती हैं। छत्रपति शिवाजी के जयंती के इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ बेहतरीन कोट्स ले आकर आए हैं जिनसे आपको काफी कुछ सीखने को मिल सकता हैं।
Chhatrapati Shivaji Maharaj quotes के माध्यम से आपको शिवाजी महाराज जी के सुविचारों को पढ़ने का मौका मिलेगा। Chhatrapati Shivaji Maharaj quotes व्यक्तियों को मातृभूमि की रक्षा करने से लेकर अपने लक्ष्यों को हासिल करने तक के लिए प्रेरणा दे सकता हैं।
Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes
स्त्री को सभी #Adhikar मिलना चाहिए और उनके सभी अधिकारों में, सबसे महान अधिकार #maa बनने का है | – छत्रपति शिवाजी महाराज
दुश्मन को #Kamjor न समझो, तो अत्यधिक #Balwan समझ कर डरो भी मत।”
SHARE:
शूरवीरों की है #Yeh धरती, वीर #Shivaji पालनहार, बुराई जिससे डरकर भागे, ऐसी गूँजी है #Hunkar। छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।
SHARE:
छत्रपति शिवाजी बनते है – माँ जीजाबाई के #Dular से, भवानी की #Talwar से, सिंह की #Lalkar से, और दुष्टों के #Sanhar से, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।
SHARE:
शिवाजी ने #Saugandh दिलाई, इस माटी के लिए हम #Mar मिटे, शीश कट जाएँ #Manjoor है, मगर मुगलों के आगे #Shish न झुके।
देश के #Abhiman शिवाजी, राष्ट्र की है #Shan शिवाजी, स्वराज का दूसरा #Naam शिवाजी, हर हिन्दू की #Pehchan शिवाजी, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं।
शौर्यवान योद्धा, वीरों के #Veer छत्रपति. शिवाजी महाराज की जयंती पर, कोटि-कोटि #Naman. किसी भी #Lakshya को पाने के लिए नियोजन महत्वपूर्ण होता है। केवल नियोजन से ही Lakshya आप पा सकते हैं। Happy Shivaji Maharaj jayanti 2024
SHARE:
हर नवीनतम कला को जानने और #Sikhane का यही उद्देश्य रहता है कि हमें नयी विद्या #Praapt हो।”
“Om” कहने से मन को शक्ति मिलती है “sai” कहने से मन को शक्ति मिलती है “Ram” बोलने से पापों से मुक्ति मिलती है “जय शिवराय” की बात हमें सौ बाघों की #Takat मिलती है … शिवाजी महाराज जयंती 2024
SHARE:
हर नारी हर #Dharm का, रक्षा का दायित्व निभाते थे, वीर शिवाजी #Bharat के प्रति अपना हर दायित्व निभाते थे। शिवाजी महाराज जयंती 2024
SHARE:
जो धर्म, सत्य, क्षेष्ठता और परमेश्वर के सामने #Jhukta है। उसका #adar समस्त संसार करता है। -शिवाजी महाराज
यह हमारा #Kartavya है कि, हम अपनी स्वाधीनता का मोल अपने #Khoon से चुकाएं। हमें अपने #Balidan और परिश्रम से जो आज़ादी मिले, हमारे अन्दर से उसकी रक्षा करने की #Takat होनी चाहिए।