
Motivational Suvichar in hindi: आप सबका स्वागत है! जब कभी हम अपने जीवन से हार जाते हैं और समझ नहीं आता है की क्या करें। या किसी काम में बार-बार असफलता मिलती हैं तो हम अन्दर से टूट जाते है ऐसे में Positive thoughts हमारे जीवन को नई रौंगत देती है। सकारात्मक विचार हमें नई ऊर्जा देते हैं, हमारी मनोबल बढ़ाते हैं और जीवन को रौंगतों से भर देते हैं। तो चलिए, सब मिलकर इस पॉजिटिव यात्रा को शुरू करें और हर दिन को खुशियों से भर दें।
99+ Motivational Suvichar in hindi
कर्म का कोई #menu नहीं होता,
जो आप #Serve करेंगे,
वहीं आप #Deserve करेंगे।

पैरों में आई #Moch और छोटी #Soch
इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती है।

उजालो में मिल ही जायेगा #Koi ना #Koi,
तलाश उसकी करो जो #Andhere में भी साथ दे

सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजील तो आसमान है, #Rasta भी खुद ही बनाना है।

हीरे को परखना है तो #Andhere का इंतेज़ार करो,
क्योंकि #Dhoop में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं।

मंजर बुरा हो सकता है, #Manjil नहीं..
दौर बुरा हो सकता है, लेकिन #Jindagi नहीं..

जिंदगीपल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है.#Shikwa कितने भी हों हर पल,
फिर भी हंसते रहना क्योंकि
ये #Jindagi जैसी भी है बस एक ही बार मिलती है।

पैरों में आई #Moch और छोटी #Soch
इंसान को आगे नहीं बढ़ने देती है।
आप #Dukhon को गिनने बैठ जाओ
जाहिर हैं #Khushiyon की गिनती भूल जावोगें।

हमारा हर #Sapna पूरा हो सकता है,
यदि हमारे पास उन्हें पाने की #Himmat और #Lagan हो !

#Sapne देखना एक आम बात है,
वो जो व्यक्ति #Sapne देखता है,
वो ही भविष्य में #Safalta प्राप्त करता है !

हर #Koshish में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर #Safalta का,
कारण कोशिश ही होती है !

मेहनत करने का कोई #Mausam नहीं होता,
जब करना शुरू करो वही मौसम #Hanshi बन जाती है I”

#Mausam की सबसे अच्छी बात है की वो समय के साथ चलती है,
तू भी #Samay के साथ चल सफलता तेरी क़दमों में होगी। “

कर्म करो #fal मिलता है,
जितना गहरा होता है कुआं,
उतना मीठा #Jal मिलता है I”

जब एक चुटकुले पर दो बार #Hansi नहीं आती,
तो एक दुःख पर बार बार क्यों #Roten हो
अंधेरा कभी भी अंधेरे को दूर नहीं कर सकता।
केवल प्रकाश ही अंधेरे को दूर कर सकता है।
इसी प्रकार नफरत से नफरत दूर नहीं कर सकते हैं
केवल प्रेम ही नफरत को दूर कर सकता है

रास्ते कभी #Khatam नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं
तैरना सीखना है तो #Pani में उतरना ही होगा
किनारे बैठकर कोई #Gotakhor नहीं बनता..”

उठो, #Jago और तब तक नहीं रुको,
जब तक #Lakshya प्राप्त न हो जाए।

जीतने वाले #Laabh देखते हैं
और हारने वाले #Nuksan।
पैसा कमाने के लिये इतना #Vakt खर्च ना करो की
पैसे खर्च करने के लिये ज़िन्दगी में #Vakt ही ना मिले।

एक अच्छी #Pustak हज़ार दोस्तों के बराबर होती है !
लेकिन एक अच्छा दोस्त एक #Pustakalay के बराबर होता है।

यह भी पढ़े : 100+ Motivational Shayari In Hindi | हिंदी शायरी
यदि आप बार-बार #Shikayat नहीं करते हैं तो
आप किसी भी #Kathinai को दूर कर सकते है।

जिस तरह पतझड़ के बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते,
ठीक उसी तरह कठिनाई और संघर्ष के बिना अच्छे दिन भी नहीं आते।

जीवन मिलना #bhagay की बात है, मृत्यु होना समय की बात है,
पर मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना ये #Karmo की बात है।

अगर आप उन बातों और परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते हैं, जो आपके #Niyntran में नहीं;
तो इसका परिणाम समय की बर्बादी और भविष्य का पछतावा है

भरोसा रखें…हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है।

कुदरत ने हमें #Heera बनाया है,
बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा !

सफलता हमारा परिचय #Duniya को करवाती है,
और असफलता हमें #Duniya का परिचय करवाती है !

जिनके अन्दर #Self confidence होता है,
वही लोग एक अच्छे Life का निर्माण कर सकते है !

मन का #Jhukana भी बहुत जरुरी है,
सिर्फ सर झुकाने से #Bhagwan नहीं मिलते।

बुरा वक्त भी गुज़र ही जाता है,
बस “#Rab” को हमारा “#Sabar” आजमाना होता है.

दिमाग में विचारों का #Traffic जितना कम होगा..
जिंदगी का #Safar उतना ही आसान होगा!!

यदि जीवन में कुछ बड़ा मिल जाएं तो
#Chhote को नहीं भूलना चाहिए,
क्योंकि जहां काम #Sui का हो
वहाँ तलवार काम नहीं आती !!

हम चीज़ों को उसी तरह से नहीं देखते जिस तरह की वो हैं,
बल्कि हम चीज़ों को उस तरह से देखते हैं जिस तरह के हम खुद हैं !!
ये कोई #Mayne नहीं रखता है कि आप कितने धीरे चल रहे हो,
आप चाहे कितने भी धीरे क्यों न चलो लेकिन हमेशा चलते रहो,
सफलता की #Manjil पर आज नहीं तो कल पहुँच ही जाओगे !!

आप अपने #Dusmamo को कोई सबसे अच्छी चीज़ दें सकते हो
तो वो है #Maffi !!

अगर आपको अपनी #Jindagi बदलनी है तो
आपको लड़ना पड़ेगा
और यदि ज़िन्दगी को #Asan करना है
तो आपको इसे समझना होगा !!

यह भी पढ़े : 100+ Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
उम्र थका नहीं सकती,
ठोकरे गिरा नहीं सकती,
अगर #Jidd हो जीतने की तो
परिस्थितिया भी हरा नहीं सकती।

थोड़ा डूबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊँगा
ऐ#Jindagi, तू देख, मैं फिर #Jeet के दिखाऊंगा।”

जब तक आप #Darte रहेंगे,
आपकी जिंदगी के #Phaisale दूसरे लोग करते रहेंगे।”

चुनौतियों से तू क्यों #Darta है,
उनका सामना करना सीख,
क्युकि चुनौतियां ही तुम्हे,
तुम्हारे महान #Safalta के लिए तैयार करेगी।”

वक्त से लड़कर जो #Nashib बदल दे,
इंसान वही जो अपनी #Takdeer बदल दे,
कल क्या होगा कभी ना सोचे,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी #Tasveer ही बदल दे।

“#Kasht सहने पर हमें अनुभव होता है
और #Dard हो तभी हम सीख पाते हैं।

हमे #Kuhara भी एक बहुत बड़ी बात सिखाता है,
कि जब हमे #Jindagi के रास्ते साफ न दिखाई दे तो बस हमे चलते रहना चाहिए,
#Rasten अपने आप बनते जायेंगे।”

आप केवल तभी #Asafal होते हो
जब आप नीचे गिर जाते हो
और दोबारा उठने का #Pryas नहीं करते।

जीतने वाला ही नहीं,
बल्कि कहाँ पर क्या #Harana है,
ये जानने वाला भी #Sikandar होता है.

जरुरी नहीं की #Kutta ही वफादार निकले,
वक़्त आने पर आपका वफादार भी
#Kutta निकल सकता है
#Gam की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर,
औरों के दर्द से तो तुम्हारा #Dard कम है.

ज़िन्दगी में
एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं हैं.

सही वक्त पर पिए गए कड़वे #Ghut
अक्सर ज़िन्दगी #Mithi कर दिया करते है.

आप हमें social media पर भी follow कर सकते हैं CRS Squad, Think Yourself और Your Goal
हमारी Website पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद!