मौन से मिलती है शांति: 8 मौके जब बोलने की जगह चुप रहना बेहतर | Best Positive Thoughts in Hindi

Positive Thoughts in Hindi
Share this Post to Your Friends

Best Positive Thoughts in Hindi: आज के इस बदलते दौर में सभी तरफ शोर ही शोर हैं, जिसके वजह से तनाव पैदा होना आमबात है। ऐसे में अगर आप हर रोज मौन रखने की कोशिश करते हैं, तो इससे आपके तनाव लाने वाले हार्मोन्स के लेवल में कमी आती हैं जिससे आपका दिमाग शांत रहता हैं और गुस्सा नियंत्रित रहता हैं। सभी व्यक्ति को इस बात की जानकारी होनी चाहिए, कि किन मौके पर बोलना चाहिए और कहा शांत रहना चाहिए और शांत रहने से हमारे अंदर क्या बदलाव आ सकता हैं।

8 मौके जब बोलने की जगह चुप रहना बेहतर, और बोलने से होता है नुकसान।

अगर आप इन 8 मौके पर रह गए, तो आप जो चाहेंगे वही आपको मिल जाएगा और आपके जीवन में बदलाव शूरू हो जायेंगे।

1. बिना तथ्य के न बोलें – Best Positive Thoughts in Hindi

जब आपके पास कोई तथ्य नही हो, तो चुप रहने में ही भलाई है। चुप रहने से दिमाग में नई कोशिका का निर्माण होता हैं और इससे ज्ञान की वृद्धि होती हैं। बोलने में भलाई वही है जहां किसी चीज के बारे में पूरी जानकारी हो। अगर आप बिना तथ्य के कही पर भी बेवजह बोलते हैं तो आपका मजाक बनता हैं, साथ ही आप पर से लोगों का भरोसा ही उठता हैं। हमेशा उस जगह चुप रहो जहां पता न हो बोलना क्या हैं।

2. शब्दों से न पहुंचे ठेस – Best Positive Thoughts in Hindi

अगर आपके शब्द किसी को ठेस पहुंचा रहे हैं, तो चुप रहना चाहिए। कई बार लोग अपने से छोटे को भला-बुरा कहते हैं। जो व्यक्ति आपसे कद में छोटा है, वह आपको तुरंत कुछ नहीं कहेगा, लेकिन आप उसकी नजरों में गिरते चले जाएँगे।

यदि वह व्यक्ति आने वाले समय में आपसे कद में बड़ा हो जाता है, तो वह भी आपके साथ वही व्यवहार करेगा जो आप उसके साथ कर रहे हैं। आप किसी को नीचा दिखा कर अपने शब्दों से ठेस पहुंचा कर बड़ा नहीं बन सकते हैं, इसलिए जब भी बोलें, आदर भाव से बोलें। आपकी बातें लोगों को अच्छी लगेंगी, और अच्छे शब्दों का प्रयोग करने से मान-सम्मान बढ़ता है।

3. क्रोध या घृणा करने वालों के सामने चुप रहो – Best Positive Thoughts in Hindi

जब आप पर कोई अपना या सगा संबंधी क्रोध कर रहा हो, अपमान कर रहा हो तो वहां चुप रहना चाहिए ताकि सामने वाले का क्रोध पूरी तरह से शांत हो जाए।

यदि आप गलत नही है तो माफी ना मांगे और चुप रह कर मौके का इंतजार करें। जब उसका गुस्सा शांत होंगा और अपनी गलती का एहसास होंगा वो खुद माफी मांग लेगा।

अगर आपका कोई अपना या सगा संबंधी आप पर क्रोध कर रहा है, तो उस समय चुप रहना उसका सम्मान करना होता हैं ना इससे कोई बडा होता हैं और ना ही छोटा होता हैं। क्रोध करने से रिश्ते खराब होते हैं, इसलिए उस वक्त चुप रहना ही बेहतर होता हैं। 

अगर आपको गुस्सा आ रहा तो आपको अपने दिमाग़ को नियंत्रण करना चाहिए या वहां से हटने का प्रयास करना चाहिए। अगर आप वहां से हट जाते हैं तो कुछ वक्त बाद आपका दिमाग शांत हो जायेगा और आप सही गलत पर विचार कर सकेंगे।

4. दुसरे के मुद्दे में चुप रहें – Best Positive Thoughts in Hindi

अगर आपका किसी मुद्दे से कोई लेना देना ना हो वहां आपका चुप रहना ही बेहतर होता हैं। बिना किसी वजह आप किसी दुसरे के मुद्दे में बोलेंगे तो इससे आपको केवल नुकसान ही नुकसान होंगा।

अगर दो लोगों में झगड़ा हो रहा हो तो उसमे अपना टांग न अड़ाए, जब सामने वाला आपसे सलाह मांगे तब ही कुछ बोलें। किसी व्यक्ति के निजी जिन्दगी में दखल अंदाजी नही देनी चाहिए, जब तक वह आदमी आपकों नही बुलाता है।

दुसरे के झगड़े को शांत कराने के लिए कुछ लोग कूद पड़ते है इससे उनके मान-सम्मान पर लोग उंगली उठाने लगते हैं।

5. जब कोई कर रहा हो तीसरे व्यक्ति की बुराई – Best Positive Thoughts in Hindi

जब कोई व्यक्ति आपके सामने तीसरे व्यक्ति की बुराई कर रहा हो, तो आपको चुप रहकर सिर्फ सुनना चाहिए और अपनी राय व्यक्त नहीं करनी चाहिए। क्योंकि आज जो आपके सामने किसी तीसरे की बुराई कर रहा है, वह कल किसी के सामने आपकी भी बुराई कर सकता है।

6. जब कोई आपकी भावना न समझें – Best Positive Thoughts in Hindi

जब आपकों लगे की आपकी भावना, दुख, परेशानी और तकलीफ को कोई शब्दों में नही समझ पा रहा हैं या समझने का प्रयास ही नही कर रहा है, वैसे लोगों के सामने चुप ही रहे क्योंकि वैसे लोगों को आपके दुख तकलीफ से कोई फर्क ही नही पड़ रहा हैं। ऐसे लोगों को अपने मन की बात बता कर आप बाद में पछतावा ही करेंगे, इसलिए हर किसी को अपने मन की बात नही बतानी चाहिए।

7. जब कोई अपना दुःख व्यक्त करें – Best Positive Thoughts in Hindi

जब कोई अपना दुख और परेशानी आपकों बता रहा हो तो इसका मतलब हैं वह आपको अपना समझ रहा हैं। ऐसे में तुंरत समाधान बताने के बजाय चुप रह कर उसके दुख को सुने। उसके दुख और समस्या को किसी और को न बताएं, वह अपना दुख या तकलीफ आपको इस लिए नही बता रहा है की आप उसके दुख और तकलीफ को कम कर देंगे इसलिए भी बता रहा है क्योंकि सामने वाला उसकी बात को समझ रहा हैं। जब कोई आपकों अपना दुख बता रहा हो तो चुप रह कर सुने ताकि उसका दुख कम हो सकें क्योंकि दुख बाटने से कम होता हैं।

8. जहां लोग गाली गलौज कर रहें हों – Best Positive Thoughts in Hindi

जहां कोई गाली गलौज कर रहा हो, वहां से बिना कोई प्रतिक्रिया दिए चुप-चाप निकल जाएं। क्योंकि जिनकी जबान खराब होती हैं, वैसे लोग को आप उस वक्त नही समझा सकते हैं। जब उनका दिमाग पूरी तरह शान्त हो जाएगा तभी वह आपकी बात सुनेंगे और आपके बातों पर विचार करेंगे।

तो ये थे 8 मौके जब बोलने की जगह चुप रहना बेहतर होता हैं ।

उम्मीद करते हैं आपको हमारी Short Motivational Hindi Story “5 प्रेरणादायक कहानियाँ” पसंद आयी होगी ।

इस तरह के Positive Thoughts आप हमारे Youtube Channel पर भी सुन सकते हैं Think Yourself और Your Goal
हमारी Website ChandKumar.com पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद!


Share this Post to Your Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *