Rich Mindset vs Poor Mindset – 11 बातें बताएगी की आप अमीर बनोगे या नहीं

Rich Mindset vs Poor Mindset
Share this Post to Your Friends

आप कौनसी सोच रखते हैं अमीरों वाली या गरीबों वाली? Rich Mindset vs Poor Mindset

आपने काफी लोगों की Biography पढ़ी होगी की एक इंसान गरीब परिवार में जन्म लेता हैं और Young age में ही करोड़पति बन जाता हैं जबकि ज्यादातर लोग धनी परिवार में जन्म लेकर भी उतने अमीर नहीं बन पाते तो इसके पीछे का क्या कारण हैं ? कुछ लोग इसे किस्मत बताते हैं और कुछ मेहनत बताते हैं पर इन लोगों में ऐसी क्या खास बात होती है जिसकी वजह से ये young age में ही करोड़पति बन जाते हैं|

ये खास बात बताने से पहले मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूँ |

100 kg सोने(Gold) में और 100 g सोने(Gold) में असली सोना कौनसा हैं ?

आप का जवाब होगा दोनों ही असली हैं! दोनों में ही Same Quality हैं| ठीक हैं! जब दोनों असली हैं तो फर्क किस चीज़ का हैं? मात्रा का फर्क हैं बस| इसी तरह एक करोड़पति इंसान और आपमें मात्रा का फर्क हो सकता हैं यानि उसके पास ज्यादा पैसा और आपके पास कम पैसा हो सकता है पर Quality Same होनी चाहिए| अगर आपके और उनके सोचने का तरीका एक जैसा हैं तो दुनियाँ की कोई ताकत आपको अमीर बनने से नहीं रोक सकती|

इंसान सिर्फ पैसे से अमीर और गरीब नहीं होता बल्कि वो अपनी सोच से अमीर और गरीब होता हैं | जो जैसा सोचता है वो वैसा ही बनता चला जाता हैं जैसे एक काबिल इंसान को कुछ मत दो फिर भी वो अपनी सोच के आधार पर कुछ न कुछ करके अमीर बन ही जायेगा पर जिसमें काबिलियत नहीं हैं उसे सब कुछ दे दोगे तो भी वो कमियां निकलता रहेगा, रोता रहेगा और एक दिन आएगा जब वो सब कुछ गवाकर बैठ जायेगा क्योंकि उसने ना तो पैसा बढ़ाना सीखा और ना ही संभालना सीखा|

तो इस तरह से दुनियाँ में दो तरह के लोग होते हैं एक Rich Mindset वाले और दूसरे होते है Poor Mindset वाले | Rich mindset वाले अपनी अमीर सोच की वजह से अमीर बनते है और Poor mindset वाले अपनी गरीब सोच की वजह से गरीब ही रह जाते हैं |

तो आज बात करेंगे उन खूबियों के बारे में जो बताएगी की आप Rich Mindset रखते हैं या Poor Mindset |

S.R. Rich Mindset Poor Mindset
(1) Rich Mindset वाले अपनी Life को खुद Control करते हैं | ये अपनी समझदारी से decision लेते हैं और दूसरों की lifestyle देखकर खुदकी lifestyle change नहीं करते| Poor mindset वालों की life दूसरे control करते हैं| जैसे अगर पड़ोसी कार ले आया तो ये भी कार लाने लगते हैं, एक बार भी नहीं सोचते की कार की जरूर भी है या नहीं, पड़ोसी ने 3 मंजिल मकान बनाया तो ये 4 मंजिल बनाने लग जाते हैं| इनकी पूरी Life ऐसे ही चलती रहती हैं |
(2) पैसे के लिए काम नहीं करते इसी वजह से खुलकर सोच पाते हैं, और एक Time ऐसा आता है जब पैसा खुद इनके लिए काम करता हैं | बिना limit के सोचते हैं, बिना limit ही कमाते हैं| सिर्फ पैसे के लिए काम करते हैं, उसी काम में हाथ डालते हैं जिससे पैसे मिले इसके अलावा न सीखते हैं न कुछ करते हैं| खुलकर सोच नहीं पाते| limit में सोचते हैं और limit में ही कमाते हैं |
(3) Rich mindset वाले दूसरे अमीर लोगों की सफलता पर खुश होते हैं उनकी तारीफ करते हैं| Poor mindset वाले दूसरे की सफलता देखकर जल जाते हैं इनको रातभर नींद नहीं आती|
(4) Rich mindset हमेशा सीखते रहते हैं, अपने से छोटो से सीखते हैं, अपने से बड़ो से सीखते हैं, किताबों से सीखते हैं, Internet से सीखते हैं, videos movies से सीखते| अपना दिमाग़ खुला रखते हैं और हर time सिखने में लगे रहते हैं | Poor mindset वाले कहते हैं की मैं सब जानता हूँ! मुझे सिखने की जरूरत नहीं| मैंने दुनियाँ देखी हैं ये सब फालतू की बातें हैं, अब ये बच्चे मुझे सिखाएंगे, मेरे बाल सफ़ेद हो गए ये सब देखते देखते, तरह तरह का ज्ञान पेलते रहते हैं |
(5) पैसे का सही इस्तेमाल सीखते हैं| पैसे invest करते हैं | पैसे का सही इस्तेमाल नहीं सीखते उसे फालतू के कामों में खर्च कर देते हैं | पैसे waste करते रहते हैं |
(6) Rich mindset वाले खुदसे खुदको Compare करते है| दूसरों से खुदको compare नहीं करते जैसे अगर ये 10000 कमाता हैं महीने के और बाद में 15000 कमाने लग जाये तो यहां खुदसे compare करने से ये होगा की पहले से अब 5000 ज्यादा कमा रहे हैं मतलब तरक्की के रास्ते पर हैं | Poor mindset वाले दूसरों से खुदको compare करते हैं अगर ये अभी 10000 कमाते हैं और बादमें 15000 मिलने लग जाये तो इन्हे ख़ुशी नहीं होती क्योंकि ये 25000 वालों से compare करते रहते हैं | इन्हें लगता ही नहीं की ये तरक्की के रास्ते पर हैं | पर आपको एक बात बता दूँ आपकी salary चाहे जितनी भी हो जाये आपको आपसे ऊपर कमाने वाले जरूर मिलेंगे|
(7) Rich mindset वाले Smart work में believe करते हैं ये लोग पैसे से ऐसा system तैयार करते हैं जिससे पैसा hard work करता हैं इनके लिए और पैसा ही पैसे को बनाता रहता हैं, इन्हें खुद hard work करने की जरूरत नहीं होती | Poor mindset वाले Hard work में believe करते हैं ये लोग खुद ही hard work करते रहते हैं| अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करते की कोई दूसरा तरीका भी है पैसे Earn करने का |
(8) Rich mindset वाले ऐसे लोगों के साथ रहते हैं जो positive होते हैं, जिनके खुदके बड़े बड़े Goals होते हैं, ज्यादा ज्ञानवान होते हैं, ज्यादा समृद्ध, ज्यादा शक्तिशाली होते हैं| इन लोगों के साथ रहने से काफी कुछ सीखते रहते हैं | Poor mindset वाले हमेशा Negative, असफल और बेवकूफ लोगों के साथ रहते हैं क्योंकि उनकी और इन लोगों की सोच एक जैसी होती हैं इसी कारण ये आपस में एक दूसरे को समझ लेते हैं और दोस्ती कर लेते हैं |
(9) Rich mindset वाले अमीर बनते हैं ताकि लोगों को अमीर बना सके, दूसरों की मदद कर सकें, देश की अर्थव्यवस्था में योगदान दे सके| इनकी सोच ऐसी होती की यदि समाज का हर नागरिक शिक्षित और अमीर होगा तो देश कई गुना तरक्की करेगा| Poor mindset वाले सिर्फ दिखाने के लिए अमीर बनते हैं, किसी की भी मदद नहीं करते, दूसरो को अमीर बनता हुआ नहीं देखना चाहते, किसीको अच्छी सलाह नहीं देते| ये लोग सिर्फ खुदके बारे में ही सोचते हैं |
(10) Rich mindset वाले आत्मविश्वास से भरे रहते हैं और ये Problem से ज्यादा खुदको बड़ा और शक्तिशाली मानते हैं तभी ये लोग हर problem को छोटा समझकर solve कर लेते हैं| Poor mindset वाले problem को खुदसे बड़ा मानते हैं जिसकी वजह से इनमें आत्मविश्वास नहीं होता | ये problem के डर से खुदको कमज़ोर बना लेते हैं |
(11) Rich mindset वाले किसी को कभी दोष नहीं देते| इनको जैसी परिस्थिति मिली हैं वही से बदलाव शुरू कर देते हैं क्योंकि ये जानते हैं रोने से कोई चमत्कार नहीं होने वाला | Poor mindset लोगों को हर चीज में Problem दिखाई देती हैं| मैं अमीर घर में पैदा क्यों नहीं हुआ, मेरे माँ बाप अमीर क्यों नहीं हैं, मुझे अच्छी Education क्यों नहीं मिली | इनकी आधी ज़िंदगी दोष देने में निकल जाती हैं और बूढ़े होने पर भी दोष देते रहते हैं कि मैं फलाने इंसान की वजह से कुछ नहीं कर पाया, ये दोष देने में किसी को भी नहीं छोड़ते अपने घर को, अपने गांव को, अपने समाज को, अपने शहर को, अपने माँ बाप को, अपने रिश्तेदारों को, अपने धर्म को, अपनी जाती को, अपने देश को यहाँ तक की सारा दोष भगवान पर भी डाल देते हैं कि भगवान तूने मेरे नसीब में गाड़ी बंगला क्यों नहीं लिखा| तू सही से इंसान नहीं करता कैसे कैसे लोगो को अमीर बना देता हैं मेरे में क्या कमी थी जो मैं नहीं बन पाया|

तो दोस्तों ये थी Rich Mindset vs Poor Mindset की 11 Qualities; यदि आप Rich Mindset रखते है तो भले ही आप आज अमीर ना हो लेकिन 5 साल 10 साल या 15-20 साल बाद आप ऐसा इतिहास रचेंगे जिसे देखकर आपके परिवार आपके समाज और देश को आप पर गर्व होगा | अब आप मुझे बताइये कि आपमें Rich Mindset वालें लोंगो की कितनी Qualities हैं और कितनी Poor Mindset वालों की Qualities हैं |

इसी तरह के Content को आप हमारे YouTube channel पर भी सुन सकते हैं Think Yourself और Your Goal

Rich Mindset vs Poor Mindset, अमीर सोच, गरीब सोच, rich vs poor mindset, rich mindset, poor mindset, rich mindset vs poor mindset, positive thinking, rich man thinking, poor man thinking, आप कौनसी सोच रखते हैं, how to be rich, success, success story, positive mindset, motivation, inspiration,positive life, success minded, success formula, successful life, success secrets, solution mindset, possibility thinking, positive thoughts innovative thinking,positivity, entrepreneur advice Motivational hindi post, motivation, aatmgyan, आत्मज्ञान, सफलता के सूत्र, chand kumar website, chand kumar koli motivational blog website, why reading important, why study important, study, students, Best Inspirational Hindi Website, Focus, hindi, Hindi Articles, Hindi Blog Website, best hindi website in india, Hindi Suvichar, how to success in your life, Inspirational Blog, inspire quotes, Life Changing Thoughts, motivational, Motivational Stories, motivational story in hindi, Self Improvement Articles, Self Motivation, success, Success Stories, powerful mantra for success, hindi blog, hindi blogger, best hindi blog in india, best motivational blog in india, best hindi blog website in the world, top 10 motivational hindi blog,bhahas krne wale murkh

Share this Post to Your Friends

2 thoughts on “Rich Mindset vs Poor Mindset – 11 बातें बताएगी की आप अमीर बनोगे या नहीं

  1. शानदार पोस्ट हैं सर! काफी अच्छे से explain किया आपने

  2. Nicely written post. I honestly like the topic covered here. I’ll check back from time to time for more postings like this one.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *