why study, motivational hindi blog
Share this Post to Your Friends

हमारे आस पास रहने वाले काफी लोग गरीब हैं बेरोज़गार हैं जानते हो क्यों ? क्योंकि वो सब अपने बचपन में एक रेस में शामिल हो गए थे
पढ़ाई करों , अच्छे नंबर के लिए पढ़ाई करो , नौकरी के लिए पढ़ाई करो, समझ में कुछ आये या न आये पर नंबर अच्छे आने चाहिए | और अब उनके बच्चे हो गए हैं तो उनसे भी वो यही सब कहते हैं मन लगाकर पढ़ाई करो , अच्छे नंबर के लिए पढ़ाई करो |
असल में लोगों को ये पता ही नहीं होता हैं कि पढाई की ही क्यों जाती हैं वो बस रेस में भागते जा रहे हैं बिना सोचे बिना समझें ताकि दूसरा कोई उनसे आगे ना निकल जाये |
पढ़ाई का असल मकसद लोगों को लगता हैं नौकरी लगना हैं | जबकि ऐसा नहीं हैं |

पढ़ाई का असली मकसद आपकी मानसिक शक्ति को बढ़ाना होता हैं , आपको बुद्धिमान बनाना होता हैं ताकि किसी भी तरह की कठिनाइयों में आप सही फैसला ले सके उस समस्या से निकलने के लिए |

पर इंसान पढ़ाई करके educated तो हो जाता हैं पर वो बुद्धिमान नहीं बन पाता |
अब आप कहोगे की educated person यानि पढ़ा लिखा आदमी ही तो बुद्धिमान होता हैं | अगर आप ये सोचते हैं तो गलत सोचते हैं |
क्योंकि educated person वो हैं जो अच्छे नंबर लाकर एक अच्छी डिग्री ले लेता हैं जबकि बुद्धिमान वो होता हैं जिसने जो शिक्षा हासिल की हैं उसे अपनी लाइफ में उपयोग करता हैं |
क्या आपको मेरी बात समझ में आ रही हैं ? अगर हां तो कमेंट करके मुझे जरूर बताना |

मैंने क्या कहा जो इंसान अपने ज्ञान का अपने जीवन में उपयोग करता हैं सिर्फ वही इंसान बुद्धिमान हैं ऐसा इंसान बड़ी से बड़ी परेशानियों में भी रास्ता निकाल लेता हैं |
यही मकसद होता हैं शिक्षा का की आप अपने जीवन में आने वाली परेशानियों में सही निर्णय ले सके |

और आपको एक बात बता दू डिग्री की जरूरत दूसरे के यहां नौकरी करने के लिए पड़ती हैं नौकरी देने के लिए किसी भी डिग्री की जरूरत नहीं होती |
इसलिए इंसान को बुद्धिमान बनने के लिए पढ़ना चाहिए ना की सर्फ नंबर और डिग्री के लिए |



पढ़ाई क्यों की जाती हैं, Motivational hindi post, motivation, aatmgyan, आत्मज्ञान, सफलता के सूत्र, chand kumar website, chand kumar koli motivational blog website, pdhai kyo ki jati hai, why reading important, why study important, study, students, guru, Anmol Vachan, Best Inspirational Hindi Website, Focus, hindi, Hindi Articles, Hindi Blog Website, best hindi website in india, Hindi Suvichar, how to success in your life, Inspirational Blog, inspire quotes, Life Changing Thoughts, motivational, Motivational Quotes, motivational quotes in hindi, motivational speech, Motivational Stories, motivational story in hindi, Self Improvement Articles, Self Motivation, success, Success Stories


Share this Post to Your Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *