100+ Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक मोटिवेशनल शायरी
Manisha 1 year agoहम आपके लिए लेकर आये हैं Attitude Shayari in Hindi जो आप अपने दोस्तों के साथ share कर सकते हैं। यहां पर आपको सबसे Best Attitude Shayari बनाई गयी हैं वो भी wallpaper के साथ जिसे आप अपने friends के साथ share कर सकते हैं whats app, instagram और facebook पर status लगा सकते हैं । ये Attitude Shayari कुछ तरह लिखी गयी हैं जो पढ़ने वाले के सीने में आग लगा देगी साथ ही ये शायरी motivation का भी काम करेगी । उम्मीद करता हूँ आपको शायरी बहुत पसंद आएगी ।
Attitude Shayari for Boys
बढ़ 👣 रहे हैं आगे, हम भी धीरे धीरे 🚶🏼🚶🏼 |
एक दिन हमारे नाम का भी तूफ़ान 🌪️ आएगा ||
मेरी ज़िंदगी की सिर्फ़ दो ही मंज़िल हैं एक जीत और दूसरी मौत |
Ignore तो बच्चे करते हैं,
हम तो भूल ही जाते हैं ||
हाथ तो उठा कर दिखाओ
अगर अर्थी न उठा दें तो कहना
ज़िंदगी में एक ही उसूल बनाओ
जो आपसे जलता हो उसे और जलाओ
मेरी माँ सच कहती हैं
तू अकेला हैं, और अकेला ही काफ़ी हैं |
मन में हमेशा ज़ीत की आस होनी चाहिए क्योंकि,
नसीब बदले या ना बदलें, लेकिन वक़्त जरूर बदलेगा |
जो लड़कियाँ दहेज़ लेने वालों को बुरा बताती हैं,
तो फिर वो उनसे शादी क्यों नहीं करती जो दहेज़ नहीं लेते हैं |
मेरी गरीबी पे हंसने वालों, याद रखना |
हम तुम्हें हमारी अमीरी भी दिखाएंगे ||
मौत आ जाये पर किसी लड़की पर अब दिल ना आये
हमारी ज़िंदगी को बर्बाद सिर्फ़ हम ही कर सकते हैं,
क्योंकि हमने किसी को इतना हक़ नहीं दिया की वो आये और खेलकर चला जाये |
हम भारी तो नही हैं जनाब,
फिर भी हल्के में मत लेना।
Motivational Attitude Status for Whats app
बेटा अगर मांगेगा ना, तो मांगता ही रह जायेगा,
छीनना सीख़ |
परिस्थिति कह रही हैं अब कुछ नहीं मिलने वाला,
और मेरी मेहनत कह रही हैं सारा जहां मिलने वाला हैं |
विश्वास 💪🏻 हैं ख़ुदपर कि एक दिन ऐसा चमकेंगे 🤩,
कि सितारा ⭐ भी फ़ीका पड़ जायेगा |
मैं गूंगा नही बस मौन हूं,
बहुत जल्दी बताऊंगा मैं कौन हूं।
बहाने बनाने वाली Generation में साथ निभाने वाली ढूंढ रहा हूँ
makup करके, filter लगाकर दूसरों को रिझाने वाली Generation में,
सादगी को शृंगार समझने वाली ढूंढ रहा हूँ,
मैं आज के इस morden ज़माने में उस पुरानी ख्यालात वाली लड़की को ढूंढ रहा हूँ,
जो एक वक़्त पर एक ही लड़के से प्यार करती हैं |
कुछ लोगों को वहम हैं कि मैं गिरने के बाद उठ नहीं सकता |
आप तो तमीज में रहिए ज़नाब हम इज़्ज़त मुफ्त में देंगे ||
जब भी तुम नई शुरुवात करोगे, तो लोग हसेंगे तुम पर,
मज़ाक उड़ाएंगे तुम्हारा, लेकिन बस एक बात याद रखना,
ये जग़ जिस जिस पर हंसा हैं, उसी ने इतिहास रचा हैं |
और ये हक़ीक़त हैं दुनियाँ की, तुम जिसे जितना अपना समझोगे
वो तुम्हें उतना ही पाग़ल समझेगा
जो लोग खुद कुछ नहीं कर पाते
वो दुसरो को गिराने की कोशिश करते रहते हैं ||
मेरे दुश्मनों से कहो मेरी किस्मत से जलना छोड़ दे,
मैं घऱ से दवा नहीं, माँ की दुआ लेके निकलता हूँ |
Attitude Shayari for boys
बेटा जिस रानी के तू status लगाता हैं ना रोज़,
वो मेरी महारानी होकर गयी हैं |
शांत कैसे बैठ जाये महोदय जी, बदलें हमारे अभी पुरे नहीं हुवे हैं |
कुछ पिल्लै अभी जवानी के दौर से गुज़र रहे हैं, उन्हें बता दूँ
daddy तुम्हारे अभी बूढ़े नहीं हुवे हैं ||
फिक्र Me रहोगे तो खुद जलोगे,
बेफिक्र रहोगे तो Duniya जलेगी…
जो लड़की से प्यार करता हैं वो आगे जाके उसका पति बन सकता हैं,
लेकिन जो अपने काम से प्यार करता हैं वो आगे जाके लखपति, करोड़पति या अरबपति बनता हैं |
हमारी तो personality ही कुछ ऐसी हैं, कि लड़कियाँ हमें देखकर
खुद कह देती हैं कि “ये लड़का हमारी औक़ात से बाहर हैं” |
घमंडी नहीं, बस थोड़ा ज़िद्दी 💪🏻 हूँ |
जो कहता हूँ वो करके दिखाता हूँ 😈 ||
Sine me Aag lga dene wali Shayari
मेहनत इतनी कर, कि जिसके लिए तू रोया हैं |
एक दिन उसका पूरा ख़ानदान तुझसे शादी करने के लिए रोये ||
मोहब्बत 💑🏻 और मौत 🩸 दोनों की पसंद भी अजीब हैं,
एक को दिल ❤️ चाहिए और एक को धड़कन 💤 ||
हमने भी बदल दिए ज़िंदगी के उसूल,
अब जो याद करेगा, वो ही याद रहेगा ||
मुझे घमंडी कहना हैं तो कह लें पर सच यही हैं,
मैं अपने माँ बाप के अलावा किसी के बाप की नहीं सुनता ||
उदासी 😔 हैं मन में पर चेहरे से मुस्कुराता 😊 रहता हूँ |
टूट चूका हूँ 😭 अंदर से पूरी तरह, पर ठीक हूँ सबको ये बताता रहता हूँ ||
जिसकी भी ज़िंदगी में रहो दिल बनकर रखों,
जब भी उसकी ज़िंदगी से जाओ उसकी ज़िंदगी खत्म हो जाये ||
मैं वो King हूँ जिसे किसी भी Queen की जरूरत नहीं |
ज़िंदगी में इतना बड़ा बनना चाहता हूँ कि
बदनसीबों को खुशियाँ बाँट सकूँ ||
आदत बदल सकता हूँ मगर अंदाज़ तो वही रहेगा |
हैरत किस बात कि! टूटे है तो चुभेंगे भी..
Best Attitude Shayari in Hindi for Boys
देख देखके जलने वालों को जलाकर रखता हूँ इतना तो होनहार हूँ मैं |
और घमंड इसी बात का हैं कि एक middle class family का होने के बाद भी
बहुतों की औक़ात से बाहर हूँ मैं ||
हम तो क़ामयाबी के पीछे इतना पागल हैं कि,
अब अगर affair भी चलेगा तो सिर्फ़ नोटों से ||
मैं तो अपने काम में मस्त 😁 रहता हूँ,
फिर 4 लोग 👩👩👦👦 क्या 40 लोग भी मेरे बारे में क्या बोलते हैं मुझे घंटा 🔔 फर्क नहीं पड़ता ||
तरक़्क़ी इतनी करो की साँस चले या ना चलें,
दुनियाँ में नाम चलते रहना चाहिए ||
मेहनत से तकलीफ़ हो रही हो ना मेरे भाई, तो अपने अपमानों को याद कर लेना |
तुम्हारी रफ़्तार को पंख न लग जाये तो कहना ||
सबर रख मेरी जान, इस बार
बात करने को मैं नहीं, तू तरसेगी ||
आज कल कोई किसी से कम 💪🏻 नहीं हैं,
और एक लड़की 👧🏻 के पीछे पूरी ज़िंदगी ख़राब करें
इतने ch*tiye 🙍🏻♂️ हम नहीं हैं ||
कुछ लोग मुझे बुरा 👹 बता रहे हैं,
धूल खुद के चेहरे 🤥 पे हैं, आईना हमे दिखा रहे हैं
उस उड़ान से काफी उम्मीद है
जो मेरी खुद की होगी..
वक़्त ही तो हैं बदल जायेगा,
आज तेरा हैं कल मेरा आएगा!!
शरीफ़ थे इसलिए नहीं बोले, अगर थोड़े भी बेशर्म होते…
तो बराबर की टक्कर देते
Gym Motivation Status
शरीफ़ बनकर रहोगे तो ये दुनियाँ तुम्हें बदनाम करेगी |
एक बार हरामी भी बनकर देखों वहीं दुनियाँ तुम्हें सलाम करेगी ||
तुम दूसरों के भरोसे हो, मेरी खुदकी शुरुवात हैं |
और मैं आपको अच्छा नहीं लगा, मेरे लिए यही तो अच्छी बात हैं ||
पहले powerfull बनो, फिर इंसान बनना |
जो पहले इंसान बन गए, तो ये दुनियाँ तुम्हें powerfull नहीं बनने देगी ||
Power का तो पता नहीं लेकिन जहाँ हम खड़े हो गए |
वहां कोई ख़िलाफ़ नहीं जायेगा ||
औक़ात बनानी पड़ती हैं बेटा,
ये Facebook, Instagram की story में बदमाश लिखने से कोई gangster नहीं बनता
हर वो चीज़ खरीदूंगा जो मुझे सोने नहीं देती थी |
दुनियाँ तुम्हें कहेगी की तुम क़ाबिल नहीं हो, उन्हें हंस कर कह देना |
अपने जैसा समझा हैं क्या ?
जब आप अपने आप के ऊपर समय ख़र्च करते हैं,
तो आने वाले Time में लोग आपको google पर search करते हैं ||
दहशत बनाओ तो शेर 🦁 जैसी बनाओ वरना,
डराना तो कुत्तों 🐶 को भी आता हैं ||
इश्क़ ना सही, सपना अधूरा नहीं रहने दूंगा |
अगर तू मेरे बिना खुश हैं ना,
तो महादेव की क़सम दुःखी तो हम भी नहीं हैं ||
मेरी उड़ान भले ही छोटी हैं,
लेकिन अपने दम पर हैं ||
मुझे गिराने की सोचते हैं,
दूसरों का सहारा लेकर उड़ने 🕊️ वाले लोग ||
मैं अलग इसलिए लगता हूँ मेरे भाई,
क्योंकि मैं मतलबी लोगों से रिश्ता नहीं रखता ||
तुम्हें क्या पता मेरे दोस्त मैं उस दौर से गुज़र रहा हूँ,
जहाँ मुझे मेरी ही पसंद से नफ़रत हैं ||
अगर तुमको लगता हैं कि तुम जीत गए हो मुझसे,
हैं यही बात तो फिर ये खेल दोबारा हो जाये
अपनी कहानी का एकलोता गवाह हूँ मैं,
सिर्फ़ मैं ही जानता हूँ किस क़दर बिखरा था उसके लिए ||
अगर तुम अपने सपने पूरा नहीं करोगे ना,
तो कोई और तुम्हें नौकरी पर रखकर अपने सपने पूरा कर लेगा ||
मुझसे जलने वालों ये मत समझना की खत्म गया मैं,
मुलाक़ात फिर से होगी हमारी तुमसे किसी मोड़ पर ||
मेहनत करते रहो, वक़्त बदलने में भी वक्त लगता हैं ||
ये प्यार मोहब्बत छोड़कर खुदपर ध्यान दे दोस्त,
ये उड़ती हुई तितलियाँ 🦋 आज तक किसी एक फूल 🌻 की नहीं हुई ||
Khatarnak Motivation Shayari
किसी को कुछ भी समझ लेना मेरे भाई,
लेकिन ख़ुदको कभी कमज़ोर मत समझना ||
हर परिवार में एक ऐसा लड़का जरूर होता हैं, जो ग़रीबी की चैन तोड़कर |
अपने परिवार को बहुत अमीर बनता हैं, और मुझे यकीन हैं वो लड़का मैं ही हूँ ||
क़ामयाब इतने बनो की लड़की भले ही Reject करदे,
लेकिन उसका बाप कभी Reject ना कर पाए ||
क़िस्मत से हार जाऊ ये अलग बात हैं, वरना तुझे भी पता हैं बेटा |
गुलैल से बाज़ नहीं मरा करते हैं ||
हमारी गिनती बुरे लोगों में इसलिए आती हैं क्योंकि हम अकड़ नहीं सहते |
एक तो दिमाग़ ख़राब रहता हैं ऊपर से दबके नहीं रहते ||
जूते रगड़कर बनाई पहचान में और जूते चाटकर बनाई पहचान में,
औक़ात का अंतर होता हैं बेटा ||
जब तक मंजिल को पा नहीं लेते,
तब तक इस रास्ते को छोड़ना मुमकिन नहीं ||
आप हमें social media पर भी follow कर सकते हैं Think Yourself और Your Goal
हमारी Website पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद!