हर वक्त Motivate कैसे रहें? How to stay motivated forever

How to stay motivated forever
Share this Post to Your Friends

Title : हर वक्त motivate कैसे रहें?
आप हर वक्त motivate रह सकते हैं! पर कैसे ? हर वक़्त motivate रहने के लिए आपको कुछ बातें समझनी होगी, उससे पहले मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहता हूँ : क्या आप 10 दिनों की भूख को एक दिन में मिटा सकते हैं ? आप कहोगे नहीं ! क्योंकि शरीर को चलाने के लिए आपको रोज़ भोजन करना होगा इसी तरह motivate रहने के लिए भी कुछ न कुछ तो चाहिए ही होगा!


हम Motivate कैसे होते हैं ? :-

अब आपको समझना होगा की हम motivate होते कैसे हैं | जब हम किसी इंसान के विचार सुनते हैं तो हम अपने शरीर में अलग तरह की ऊर्जा का अनुभव करते हैं यह ऊर्जा motivation कहलाती हैं और जिस इंसान से मिल रही हैं वह इस ऊर्जा का source होता हैं | यह ऊर्जा और भी ताकतवर हो जाती हैं जब आपके अंदर कई तरह के लक्ष्य होते हैं| हमें उस लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहने के लिए इस ऊर्जा की जरूरत होती हैं |

आपको ये ऊर्जा कई तरह से मिल सकती हैं जैसे :- जब आप News में देखते हैं IAS Officer की कहानी जिन्हे कैसे एक रिक्शा चलाने पिता ने पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया, ऐसी कहानी से कुछ लोग motivate हो जाते हैं, जब आप किसी तरह का गाना सुनते हैं और आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं यह भी motivation की ऊर्जा ही होती हैं, जब आप cricket match देखते हैं उस समय भी आपके अंदर हल्की हल्की ऊर्जा आने लगती हैं, इस तरह की ऊर्जा को काफी कम लोग समझ पाते हैं | जिन्हें शब्दों और विचारों से ऊर्जा चाहिए होती हैं वो संदीप माहेश्वरी सर जैसे motivational speaker की बातें सुनते हैं और काफी लोगों को यही ऊर्जा किताबों से मिल जाती हैं |
जब आपके पास लक्ष्य होता हैं तो आप जल्दी motivate होते हैं क्योंकि जब आप ऐसे शब्द सुनते हैं जो आपको अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ने में मदद करते हैं तो आपका मन उन शब्दों से खुश होने लगता हैं और आपकी इच्छा शक्ति बढ़ जाती हैं |


Motivation के समय क्या होता है (What happens during Motivation) :-

जब आप motivate होते है किसी भी कारण से तो यह ऊर्जा ज्यादा देर तक नहीं रूकती यानि कुछ ऊर्जा होती हैं जो 10-15 minutes तक रहती हैं, कुछ 2-4 घंटो तक और कुछ तो पुरे दिन साथ रहती हैं| यह ऊर्जा कितनी देर तक साथ रहेगी ये depend करता हैं कि इस ऊर्जा का source क्या था और कितना ताकतवर था यानि ये ऊर्जा कहा से आयी, किससे आपको मिली इस पर निर्भर करता हैं की ये ऊर्जा कितनी देर तक आपके साथ होगी और इस ऊर्जा को डबल करने के लिए आपको उस लक्ष्य को पूरा करने में लगना होगा जो की उस वक़्त आपके दिमाग में चल रहा हैं| आपको उस वक़्त सोना नहीं है, आपके सोने साथ साथ ये ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं |


हर वक्त motivate कैसे रहें? (How to stay motivated forever) :-

अब बात करते हैं आप हर वक़्त motivate कैसे रह सकते हैं – जब आप किसी इंसान के विचार सुनते हैं तो आप motivate हो जाते हैं, कभी सोचा हैं ऐसे विचार उनके पास कहाँ से आये ? आपने Sandeep Maheshwari sir की बहुत सारी motivational thoughts सुनें होंगे, वो thoughts उनके पास कहा से आये? आप अपने आप से ये सवाल जरूर करना |
आपके पास भी ऐसे विचार हो सकते हैं, आपके शब्दों में भी Energy आ सकती हैं जिससे दूसरे लोग आपसे motivate हो सके | पर कैसे? आप खुदको motivate करने के लिए motivational speaker को सुनते हैं, अब वो motivational speaker आपका motivation का source बन गया हैं इसीलिए तो आप उनकी बातें सुनते हैं, अगर आप अपने आपको ही motivation का source बनालें तो ? क्योंकी पूरी दुनियाँ में आपको खुदसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता! अगर आप खुदको ही motivation का source बनालें तो हर वक़्त motivate रह पाएंगे| पर ऐसा कैसे होगा?


अपने आपको motivation का source कैसे बनाये :-

इसके लिए आपको रोजाना morning में ऊर्जा बनानी होगी जो की पुरे दिन आपके साथ रहे| आपको ध्यान (meditation) लगाना होगा, गुस्से पर काबू पाना होगा, शांत रहना सीखना होगा, लालच को अपने अंदर से मिटाना होगा जब आप ये सब कर लेंगे तो आपके अंदर नए नए विचार आने लगेंगे जो की आपको इस पूरी दुनियाँ से अलग बनाएंगे क्योंकि पूरी दुनियाँ लालच से भरी हैं पर अब आप लालच से मुक्त हो चुके होंगे| अब आप गहराई से सोचने लग जायेंगे छोटी छोटी परेशानियां आपके लिए कुछ भी नहीं होगी जैसे संदीप माहेश्वरी जी के लिए नहीं हैं | अगर आप सचमें motivate होना चाहते हैं तो जीवन में एक बार जरूर से श्रीमद भगवत गीता जरूर पढ़े या फिर आप उन्हें youtube पर भी सुन सकते हैं | यह पढ़ने और सुनने के बाद काफी लोग इतना motivate हो जाते हैं की उनके मनमें मृत्यु का भी डर नहीं होता तो ये नौकरी और business तो क्या ही हैं |

इसलिए अगर आप हमेशा motivate रहना चाहते हैं तो आपको अपने आप को Motivation का source बनाना होगा | मोटिवेशन के लिए आप हमारे Youtube Channel को भी Subscribe कर सकते हैं वहाँ हमारे 100 से ज्यादा videos उपलब्ध हैं | Channel Name : Your Goal



motivation blog in hindi, what is the best way to stay motivated, how to stay motivated forever, how to constantly stay motivated, how to remain motivated always, how to stay positive always in life, how to stay focused always, why can i not stay motivated, how to stay motivated always, how can you be motivated to stay positive always, why do i always have no motivation, how to always stay motivated to study, how to stay motivated always, how to stay motivated always, how to constantly stay motivated, how to stay motivated always, how to stay positive always, ways to stay motivated in life, how to stay constantly motivated

Share this Post to Your Friends

1 thought on “हर वक्त Motivate कैसे रहें? How to stay motivated forever

  1. ऐसी पोस्ट मैं काफी दिनों से ढूंढ रहा था अब जाके मिली हैं
    Thank you so much

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *