ईमानदार रोहन की कहानी | Inspirational and Motivational Story in Hindi

ईमानदार रोहन की कहानी
Share this Post to Your Friends

आज की कहानी का शीर्षक है ईमानदार रोहन की कहानी | अक्सर मनुष्य कभी-कभी ऐसी परिस्थितियों में फँस जाता है, कि उसे बेईमानी का साथ देना पड़ता है, किंतु धैर्यवान मनुष्य सही वक्त का इंतजार करते हैं, और ईमानदारी को कभी नहीं त्यागते। आइये हम आज ऐसे ही एक युवक की कहानी को पढ़ते है ,जिसने बुरी परिस्थितियों में कभी भी बेईमानी का साथ नहीं दिया।  एक ईमानदार व्यक्ति की कहानी जिसका नाम रोहन है, तो आइए पढ़ते हैं, ईमानदार रोहन की कहानी |

ईमानदार रोहन की कहानी

रोहन एक सीधा-साधा गांव में रहने वाला लड़का था । वह सुबह-सुबह जल्दी उठ जाया करता था, और अपने पिताजी के साथ खेती-बाड़ी करता था, और साथ ही साथ खेत से लौट कर अपनी मां का घर के कामों में हाथ बटाता था। रोहन के पिताजी का स्वास्थ्य अक्सर बिगड़ा हुआ रहता था। रोहन को क्या पता था कि उसके भाग्य में क्या होने वाला है। यह तो सिर्फ ईश्वर ही जानता था। कुछ वक्त बाद रोहन के पिताजी का देहांत हो गया । रोहन और उसकी मां बिल्कुल अकेले पड़ गए ।

रोहन ने कुछ वक्त के लिए काम पर जाना छोड़ दिया था क्योंकि उस वक्त वह अपने पिताजी के शोक में था, ऐसा करते हुए छह माह बीत गए, और बचा हुआ सारा पैसा ख़तम हो गया। रोहन की मां ने उसे समझाया की देखो ईश्वर का लिखा इस दुनिया में कौन रोक सकता है । तुम्हारे पिताजी का जीवन इतना ही लिखा था इसलिए तुम आगे बढ़ो और चिंता को छोड़ दो।
मां के समझाने पर रोहन को अपनी जिम्मेदारियां का एहसास हुआ, और वह खेतों पर काम करने के लिए चला गया। रोहन जैसे ही खेत पहुँचा उसे अपने पिताजी की याद आने लगी। रोहन की आँखों से आँसू आने लगे जैसे-तैसे रोहन ने खुद को संभाला ।

खेत के मालिक ने आकर रोहन से कहा कि उसे कल से यहां आने की जरूरत नहीं है । यह सुनकर रोहन को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर किस लिए उसे उनके काम से निकाला जा रहा है। मालिक ने कहा इतने दिनों से तुम काम पर नही आये इसलिए काम के लिए किसी और को रख लिया है। रोहन ने मालिक से प्रार्थना की, कि उसके पिताजी का देहांत हो गया था, इसलिए वह खुद को सम्भाल नही पाया और काम पर लौटने में देरी हो गई, इस वक़्त उसके अलावा घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है । कृपया करके आप मुझे नौकरी से मत निकालिए लेकिन मालिक को अब उसकी जरूरत ना थी उन्होंने कहा अब खेत के लिए पर्याप्त मजदूर है ,इसलिए वह उसे निकाल रहे हैं । रोहन निराशा में वही बैठ गया और देखते ही देखते वक़्त निकल गया।

रोहन को कुछ चमकती हुई चीज दिखाई पड़ती है। वह उसके नजदीक जाता है, तो क्या देखा है कि वहां पर सोने की चैन पड़ी है वह उसे देखकर तुरंत समझ जाता है । यह तो मालिक की है लेकिन मालिक तो अपने घर चले गए तो मैं यह चैन उनको कैसे वापस करूं ।

मलिक का घर तो 20 किलोमीटर दूर है और कल तो मुझे यहां आना भी नहीं है । चैन का क्या करूं रोहन फैसला करता है कि वह उनके घर चैन देने जाएगा, लेकिन उसके पास तो किराया भी नहीं था, कि वह किसी बग्गी पर बैठकर जा सके। उसने फैसला कर लिया था इसलिए वह पैदल ही निकल गया । जाते-जाते उसे शाम से रात हो गई और वह उनके घर पहुंच गया । उसकी हालत बहुत खराब हो चुकी थी पूरे कपड़ों पर मिट्टी लगी हुई थी चेहरे का रंग उड़ गया था, लेकिन उसने ठान लिया था, यह चैन मलिक को वापस करनी ही है।

मालिक ने जब रोहन की यह हालत देखी तो, उन्हें दया आ गई वह सोचने लगे। एक इतनी कम उम्र का युवक जिसके घर में पैसे की तंगी है, और वह भूख प्यास झेलकर इतनी दूर चैन वापस करने आया है ,बल्कि मैंने इसे जाने को कह दिया था तो यह चैन यह अपने साथ भी ले जा सकता था, लेकिन इसने ऐसा नहीं किया इससे पता चलता है कि यह कितना ईमानदार व्यक्ति है ।

मालिक ने रोहन को गले से लगा लिया और कहा यह चैन तुम कल भी दे सकते थे । तुमने इतना कष्ट क्यों सहा रोहन के हलक से आवाज भी नहीं निकल रही थी । वह जैसे ही कुछ बोलने को हुआ,उसकी आवाज अटक रही थी, क्योंकि प्यास के मारे उसका गला सूख गया था। मालिक ने उसे अंदर बुलाया उसे पानी पिलाया, बैठने के लिए आसन दिया, अच्छा भोजन दिया और कहा- कि कल से तुम खेत पर आ जाना यह सुनते ही रोहन की सारी थकान उतर गई और उसके चेहरे पर एक खुशी बिखर गई ।

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है वक्त, स्थिति, हालात जैसे भी हो, किंतु मनुष्य को अपनी ईमानदारी और सादगी को कभी नहीं छोड़ना चाहिए । ईमानदार व्यक्ति को ईश्वर कभी भी भूखा रहने नहीं देता, इसलिए प्रत्येक मनुष्य को ईश्वर के विधान को सहजता से स्वीकार करना चाहिए ।

उम्मीद करते हैं आपको हमारी Inspirational and Motivational story “ईमानदार रोहन की कहानी” पसंद आयी होगी ।

आप हमें social media पर भी follow कर सकते हैं CRS SquadThink Yourself और Your Goal
हमारी Website ChandKumar.com पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद!


Share this Post to Your Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *