आज की Post उन लोगो के लिए है, जो लोग अपनी असफलताओ से घिरे हुए है अपने Failure से मायूस बैठे है, वो लोग इस post को पढ़कर Motivate हो पाएंगे, ऐसी Motivational Hindi Speech सुनते रहने के लिए हमारे Blog को Subscribe करें ताकि जब हमारी new blog post आएगी तो आपको पता चल सके |
आपके सामने जीवन में एक न एक बार वो दिन जरूर आएगा जब सारी दुनिया आपके खिलाफ हो जाएगी, तब आपको क्या करना होगा? आपको तो बस अकेले में ही अपनी जिंदगी और मेहनत की जंग लड़ते रेहनी होगी , लोग आपको कुछ भी कहे आपको ध्यान नहीं देना हैं, आपका ध्यान बस आपके लक्ष्य पर होना चाहिए जैसे अर्जुन का लक्ष्य चिड़िया की आँख थी और उसके आलावा उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था | इस दौर से बहुत ही कम लोग कुछ सीख पाते हैं|
पैसे को Waste नहीं Invest करना सीखो
लोग कंजूसी करते हैं, एक एक रुपया जोड़ते रहते हैं वो जरूरत के समय भी उन पैसोँ को खर्च नहीं करते| क्यों खर्च नहीं करते हैं, क्योंकि उनमें उन पैसों को दोबारा कमाने की काबिलियत ही नहीं होती है, इसलिए वह एक रुपए बचाने के लिए कंजूसी करते हैं, और जिस इंसान में काबिलियत होती हैं वो बड़ी से बड़ी कठिनाइयों में भी नहीं घबराता | जहा एक इंसान जोड़े गए पैसों को खर्च करने से भी डरता है वही दूसरा इंसान लाइफ में आगे बढ़ने कुछ करने के लिए बैंक से लोन तक भी ले लेता हैं क्योकि वो जानता हैं जितना उसने लोन लिया हैं उससे कही ज्यादा वो Earn करनेवाला हैं | आपको भी सफल इंसान बनना हैं तो कंजूसी करना छोड़ना होगा | पैसे को Waste नहीं Invest करना सीखना होगा | अगर आप अपनी कमाई का एक बड़ा भाग घर , गाड़ी , कपड़े आदि पर खर्च कर रहे हो तो ये सब waste केटेगरी में आता हैं | आपको अपनी कमाई का आधा हिस्सा अपने काम पर खर्च करना होगा और बचे आधे हिस्से में से घर की जरूरी चीज़ो पर खर्च करें बाकि बचे हिस्से को Save करके रखे ताकि बाड़मे जरूरत के समय उपयोग किया जा सकें |
यदि आपने अपने काम पर खर्चा नहीं किया तो आपकी लाइफ वैसे ही चलती रहेगी जैसे आज चल रही हैं , कोई नोटों से भरा बैग आपको नहीं मिलने वाला | आप बस जीवन भर सपना देखते रहोगे की जीवन में कोई चमत्कार हो जाये और एक दिन में ही आमिर हो जाओ पर ऐसा बिना आपकी मेहनत और बिना आपके कर्मों के नहीं होने वाला | लाइफ में कुछ भी करना हो इसलिए लिए आपको कर्म तो करना ही होगा | और आपको क्या लगता हैं जो लोग करोड़पति बने हैं उन्होंने कभी हार , निराशा का सामना नहीं किया ? मैंने अपने videos में बताया हैं जिनके हाथ पैर नहीं थे , जो बोलने के आवला हिल भी नहीं सकता था , जिसने पूरा जीवन ठोकरें खाकर निकला वो भी 68 की उम्र में कैसे करोड़ पति बना बहुत से लोगो के बारे में बताया हैं एक बार ये video जरूर देखें | आपके पास तो समय हैं उसका पूरा उपयोग कीजिये क्योंकि जिन लोगों का मैंने उदहारण दिया हैं ना उनके पास हार मानने के बहुत से कारण थे पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी | आप कोशिश करके तो देखो | आप कोशिश करोगे तो या तो आप सफल होंगे या फिर असफल मगर इसमें 50% chance तो हैं आपके सफल होने का लेकिन यदि आप कोशिश ही नहीं करते हैं तो आप 100% असफल रहोगे जब तक आप कोशिश नहीं करते |
हमारी कही गयी बात आपको अच्छी लगी हो तो हमें comment करके जरूर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये।