हर कोई अपने जीवन में कोई बड़ा काम करना चाहता है जिससे की उसके परिवार और उसके समाज को उस पर गर्व हो | लेकिन कभी कभी वो सोचता हैं कि वो अकेला सब कुछ नहीं कर पायेगा | इस बात से निराश होकर वो कुछ भी नहीं कर पाता हैं |
अगर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते हो तो आप सब कुछ नहीं कर सकते लेकिन कुछ तो कर ही सकते हो! तो आपको बस कुछ करना होगा, फिर से कुछ करना होगा, कुछ कुछ करते रहना होगा | जब आप कुछ करते रहोगे तो ये कुछ कुछ कुछ की हजारों लाखों कोशिशे मिलकर बहुत कुछ का निर्माण करती हैं | और ये बहुत कुछ मिलकर आपके लिए सब कुछ तैयार करते हैं | ये बिल्कुल वैसा हैं जैसे बून्द बून्द से घड़ा भरता हैं | इसलिए आपको सब कुछ करने की जरूरत नहीं बस आपको कुछ करने की जरूरत हैं |
इंसान निराश क्यों हो जाता हैं ?
इंसान निराश इसलिए होता हैं क्योंकि वो सब कुछ जल्द ही पाने की कोशिश करता हैं और जब चीज़े उसके समय के अनुसार नहीं मिलती तो उसे लगता है की वो हार गया पर ऐसा नहीं हैं | बड़ी लक्ष्य को पाना चाहते हो तो बड़ा समय, बड़ी मेहनत और बड़े संघर्ष से होकर गुजरना होता हैं | पर इंसान संघर्ष नहीं करना चाहता| मैं समझता हूँ कैसे
जब आप किसी बहुत ऊंची ईमारत को देखते हैं तो आपके मनमें उसके लिए क्या ख्याल आता हैं ? आपका मन कहता हैं काश इस जैसी ईमारत मेरी भी होती! इसी के साथ आपके मनमें उस Building के लिए और भी Negative ख्याल आते हैं जैसे की मैं इसे कभी खरीद नहीं पाउँगा क्योंकि इसे बनाने में करोड़ो पैसे लगे हैं| इतने करोड़ो रुपए मैं अपने जीवन में कभी नहीं कमा सकता| यही ख्याल आते है ना? पर आपको इतना सोचने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि हर बड़े सफर की शुरवात छोटे से कदम से शुरू होती हैं और यही छोटे छोटे कदम मिलते मिलते बड़े सफर की मंजिल तक पहुंचा देते हैं| पर इंसान निराश तब होता जब वो उस सफर को एक ही छलांग में पार करना चाहे और वो ना कर पाए | आपको बड़े लक्ष्य को पाने के लिए छोटे छोटे लक्ष्य बनाने होंगे और धीरे धीरे इन लक्ष्य को पाते हुवे आगे बढ़ते रहना होगा जैसे लोग बड़े सफर को छोटे छोटे कदमों में बाँट देते है | इसलिए आपको उस ईमारत को खरीदने के लिए ये सोचना होगा की वो छोटा सा कदम क्या होना चाहिए जो मुझे इस ईमारत को खरीदने की दिशा में बढ़ने में जरूरी हो | आपकी छोटी छोटी कोशिशे मिलकर बड़ी कोशिश को कामयाब कर देंगी |
इसलिए सफलता का शक्तिशाली मंत्र यही हैं कि आपको सब कुछ नहीं करना, बस…. कुछ करना हैं |
सफलता का शक्तिशाली मंत्र हैं, Motivational hindi post, motivation, aatmgyan, आत्मज्ञान, सफलता के सूत्र, chand kumar website, chand kumar koli motivational blog website, pdhai kyo ki jati hai, why reading important, why study important, study, students, guru, Anmol Vachan, Best Inspirational Hindi Website, Focus, hindi, Hindi Articles, Hindi Blog Website, best hindi website in india, Hindi Suvichar, how to success in your life, Inspirational Blog, inspire quotes, Life Changing Thoughts, motivational, Motivational Stories, motivational story in hindi, Self Improvement Articles, Self Motivation, success, Success Stories, powerful mantra for success
1 thought on “सफलता का शक्तिशाली मंत्र हैं – Powerful mantra for success”