अपनी क्षमता पहचानों – Recognize Your Ability
Chand Kumar 2 years agoअपनी क्षमता पहचानों! आज के समय में हर कोई एक दूसरे की नकल करने में लगा हुआ हैं | कोई Jewelers का काम करता है और अच्छा पैसा कमा रहा है तो लोग उसकी नकल करते हुए Jewelers का काम शुरू कर देते है, किस ने कपड़े की दुकान लगाई और उसकी Earning नहीं हुई तो लोग कपड़े की दुकान लगाने से डरने लगते हैं|
किसी के बच्चें सरकारी नौकरी लग जाये तो लोग अपने बच्चों पर सारा गुस्सा निकालते हुवे उनकी तरह बनने को कहते हैं | मानता हूँ हर इंसान सफल होना चाहता हैं, पैसे कमाना चाहता है पर क्या नकल करना जरूरी हैं ? सिर्फ नकल करके ही सीखा जा सकता है ?
हर इंसान Unique हैं, उसकी काबिलियत अलग हैं, उसके सोचने का तरीका अलग हैं तो उसकी सफलता भी अलग ही होगी ना |
हर इंसान के जीवन की गणित अलग हैं तो उसकी सफलता का Formula भी अलग ही होगा |
अगर आपके आस पास का व्यक्ति सफल होकर अपनी सफलता का formula आपको देगा तो क्या ये काम करेगा ? उसके जीवन की गणित अलग है और आपके जीवन की गणित अलग तो दोनों का formula एक कैसे होगा! बल्कि अगर उसका formula आपकी life में जबरदस्ती लगाया गया तो आपके जीवन की गणित बिगड़ जाएगी | अगर दोनों एक ही फील्ड के हैं तो ही formula काम करेगा otherwise नहीं |
अपनी क्षमता पहचानों :-
आपको किसी और की नकल करने की बजाय खुदको जानने और समझने की जरूरत हैं | आप अपनी क्षमता को पहचान नहीं रहे है | आपके पास क्षमता हैं और ऐसी क्षमता हैं, जिससे आप जीवन में वह सब हासिल कर सकते हैं, जिसे पाने की कल्पना आपके मनमें हैं | भगवान ने हमें इस धरती पर सिर्फ खाली हाथ नहीं भेजा, बल्कि ऐसी क्षमता के साथ भेजा हैं जिसके द्वारा मनुष्य जो चाहे कर सकता हैं|
ये क्षमता हमारी बुद्धि होती हैं | ये वही बुद्धि हैं जिसने Mobile बनाये, Tv, Computer बनाये, Car, Bus, Plane, Blub, Light ऐसी अन गिनत अविष्कार किये हैं जिनका अगर मैं नाम लूँ तो सालों निकल जाएगी | बुद्धि में वो ताकत हैं जिससे आप दुनियाँ का लगभग हर असम्भव काम कर सकते हैं, आप जो चाहते हैं वो कर सकते हैं पर आप उसकी ताकत का इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि आपको बुद्धि की ताकत का अंदाजा ही नहीं और जिन्हें बुद्धि की ताकत पता हैं उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो रहा हैं | इस बुद्धि को 1000 गुना शक्तिशाली और ताकतवर बनाने के लिए हम School Collage जाते हैं, ताकि हम किसी सी प्रकार की परिस्तिथि में मिलने वाली चुनौती यानि युद्ध हो या नौकरी, Business हो या जीवन आदि में आसानी से सफल हो जाये | School Collage जाने से आप अपनी बुद्धि को ताकतवर बनाते हैं पर इसका मतलब ये नहीं की जो कभी स्कूल कॉलज नहीं गया वो बुद्धिमान नहीं हो सकता| दरअसल बुद्धि का उपयोग करने वाला हर व्यक्ति बुद्धिमान होता हैं| पुराने समय में युद्ध के time लोग बल से ज्यादा बुद्धि का प्रयोग करते थे, क्योंकि वो जानते थे बुद्धि की ताक़त |
जिस तरह पुराने समय में युद्ध से पहले अस्त्र शस्त्र चलाना सीखते हैं ताकि युद्ध में आप परास्त ना हो इसी तरह जीवन के इस युद्ध में सबसे पहले आपको अपनी बुद्धि को ताकतवर बनाना सिखाया जाता हैं आप जीवन की किसी भी परिस्तिथि में परास्त ना हो और ये शिक्षा School, Collage में मिलती हैं इसके बाद आपके जीवन का असली युद्ध शुरू हो जाता हैं जिसमें की काफी लोग हारने लगे हैं क्योंकि उसने कभी अपनी बुद्धि या सीधे तोर पर कहे तो उसने अस्त्र शस्त्र चलाना नहीं सीखा| अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कीजिये और इसे ताकतवर बनाते रहिये यही आपको हर परिस्तिथि में हारने नहीं देगी| इसलिए अपनी क्षमता पहचानों |
खुद पर विश्वास करें (believe in yourself) :-
इंसान उस काम को छोड़ रहा हैं जिसमें वो माहिर हैं और उस काम के पीछे पड़ा जिसमें वो खुद कुछ नहीं जानता पर करना इसलिए चाहता हैं क्योंकि दूसरे लोग इसमें सफल हो रहे हैं| वो अपने ही काम को बड़ा करने के बारे में नहीं सोचता, क्योंकि उसे खुद पर विश्वास नहीं होता | इसलिए अपने आप पर विश्वास कीजिये और उस काम को करिये जो आपको पसंद हैं, जब आप सफल हो जायेंगे तो दूसरे आप जैसा बनना चाहेंगे|
खुद से खुद की तुलना करें (compare yourself to yourself) :-
हमेशा खुद से ही तुलना करें जिससे आपको हर कदम पर पता चलता रहेगा की आप Improve हो रहे है या नहीं, कभी भी दूसरे से खुदकी तुलना ना करें क्योंकि हर आदमी अलग तरह से सोचता हैं और करता हैं तो उसका परिणाम भी अलग ही होगा| और अक्सर ऐसा होता हैं जो चीज़ दूसरों को आती हैं वो आपको नहीं आती और जो चीज़ आपको आती है वो दुसरो को नहीं आती, पर जो दुसरो को आती है आप सोचते हो की वो आपको क्यों नहीं आती, इस वजह से जो आपको आती हैं आप उस पर भी Focus नहीं कर पाते इसलिए दूसरों से तुलना ना करें |
हमेशा सीखते रहें (always keep learning) :-
आपको हर चीज़ से सीखना चाहिए, ठोकर भी लग जाये तो उससे भी सीखना चाहिए की ठोकर लगने का क्या कारण था ताकि आने वाले समय में आपको दोबारा ठोकर ना खानी पड़े| पर इसका ये मतलब नहीं की आप चलना ही छोड़ दे की ना हम चलेंगे और ना ही ठोकर लगेगी| काफी लोग यही सलाह देते हैं जब कोई किसी भी तरह का काम शुरू करता हैं कि शुरू मत करो क्योंकि कुछ भी गलती हुई तो नुकसान हो जायेगा और नुकसान से बचने का यही तरीका हैं की काम शुरू ही मत करो, ना रहेगा बांस और ना बजेगी बांसुरी| ऐसे सलाह देने वालों से हमेशा दूर रहना चाहिए |
शांत रहे हर परिस्तिथि में (keep calm in every situation) :-
आप जिस रास्ते पर चल रहे हैं, अगर आपको विश्वास हैं कि आप सही है तो चलते रहिये | लोग तरह तरह के सवाल और बातें करेंगे, कुछ आपको रोकने का प्रयास करेंगे और ये कोई बाहर वाले नहीं बल्कि हो सकता हैं की आपके परिवार वाले ही हो, इस परिस्तिथि में आपको शांत रहना होगा क्योंकि प्रतिक्रिया देने से आपका ही नुकसान होगा| गुस्से में आप गलत फैसला भी ले सकते हैं, इसलिए शांत रहे जिससे की आप एकाग्रता से सोच सके कि क्या सही हैं और क्या गलत|
जब आप शांत होते हैं तब आप समझ जाते हैं, जो जरूरी हैं वो इतना भी जरूरी नहीं |
उम्मीद करता हूँ आपको सारी बात समझ में आ गयी होगी इसलिए अपनी क्षमता पहचानों |
- बुद्धिमान इंसान जीवनभर सीखता हैं और मुर्ख कहता हैं मैं सब जानता हूँ |
- पागल बनके रहो ! सफलता की परिभाषा
- किसी से Advice लेने से पहले जान लेना कि वो शेर हैं या हिरन
- मेरे साथ ही ऐसा क्यों?
- गुरु बनाना जरूरी हैं | Why Teacher is needed