10 नई मोटिवेशनल कहानियाँ
Share this Post to Your Friends

10 Short Motivational Stories in Hindi : दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं 10 मोटिवेशनल कहानियाँ जो आपको सिखाएगी कि असली ताक़त हमारे अंदर है, हमारे इरादों में है। हर एक इंसान की ज़िन्दगी में कुछ ख़ास पल होते हैं, जो उसे बदल देते हैं, उसे मजबूती देते हैं। इन कहानियों में छुपी एक अनोखी रौशनी है जो हमारे सपनों को, हमारे लक्ष्यों को प्रेरित करती है।

हर कहानी एक सफर का हिस्सा है, जिसमें समर्पण, हिम्मत, और यकीन से भरी हुई है। ये कहानियाँ हमें सिखलाती हैं कि चुनौतियों का सामना करना, मुश्किल रास्ते चुनना, और हार नहीं मानना ही ज़िंदगी का असली मज़ा है। चलिए, इन कहानियों के जज़्बात में खो जाएं और अपने आप को नए उच्चाईयों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करें।


1. पीछे हटने में कोई बुराई नहीं – Short Motivational Stories in Hindi

Short Motivational Stories in Hindi


एक बार एक हाथी जंगल में अपने झुंड की ओर जा रहा था। चलते चलते हाथी को रास्ते में एक सूअर कीचड़ से लथपथ दिखाई दिया । हाथी सूअर को देखकर तुरंत से पीछे हट गया ताकि सूअर पहले वहां निकल सके। हाथी के ऐसा करने पर सूअर गर्व से भर गया ।

इसके बाद सूअर ने अपने दोस्तों को बताया, “मैं इतना ताकतवर हूं कि एक हाथी भी मुझसे डरकर मेरे सामने से पीछे हट गया!” धीरे धीरे यह बात जंगल के सभी जानवरों तक फ़ैल गयी । इस खबर को सुनकर जंगल के सभी जानवरों ने हाथी से पूछा कि क्या यह सच है कि तुम सूअर से डर कर पीछे हट गए थे?

हाथी ने सबको बताया, “मैं उस सूअर को मेरे एक पैर से ही कुचलकर मार सकता था, लेकिन वह पूरी तरह कीचड़ में लथपथ था। अगर मैंने उसे मारा होता, तो मेरा पैर गंदा हो जाता। इसलिए मैं खुद को गंदगी से बचाने के लिए पीछे हट गया।”

इस कहानी से हमें यह सिखने को मिलता है कि कभी-कभी हमें खुद को गलत चीजों से और गलत लोगों से बचाने के लिए पीछे हटना पड़ता हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं होता की आप कमज़ोर हैं ।

2. चाकू से लिख दी अपनी किस्मत – Short Motivational Stories in Hindi

10 Short Motivational Stories in Hindi


बहुत पुराने समय की बात है एक गुरुकुल में एक गुरुजी कुछ बच्चों को पढ़ा रहे थे । गुरुजी सभी बच्चों को अच्छे से समझा और पढ़ रहे थे लेकिन बहुत समझाने के बावजूद भी एक बच्चे को चीजें समझ में नहीं आ रही थी तब गुरुजी ने उसे गुस्से में अपनी हथेली दिखाने के लिए कहा । बच्चे का हाथ देखकर गुरुजी ने कहा, “अरे! तुम्हारे हाथ में तो पढ़ाई की रेखा ही नहीं हैं, इसलिए तुम्हें ये समझ नहीं आएगा तो अब घर जाओ”

यह सुनकर उस बच्चें ने गुरु से पूछा, “पढ़ाई की रेखा कैसी होती हैं गुरूजी ?”

गुरु ने दूसरें बच्चें की हथेली दिखाते हुए कहा, “ऐसी होती हैं पढ़ाई की रेखा जो की तुम्हारे पास नहीं हैं !”

यह सुनकर उस बच्चें ने एक छोटा चाकू लिया और अपने हाथ पर वैसी ही रेखा बनाते हुए गहरा निशान बना दिया और गुरु से बोला, “अब तो मेरे हाथ पर पढ़ाई की रखा है! गुरुजी तो क्या मैं आप पढ़ सकता हूं ?” जब गुरु ने ये देखा तो वे बच्चें का उत्साह देखकर बोलें, “अब तुम्हें कोई भी चीज पढ़ने से नहीं रोक सकती हैं “

क्या आप जानते हैं यह बच्चा कौन था? यह बच्चा और कोई नहीं था बल्कि प्रसिद्ध लेखक महर्षि पाणिनि थे जिन्होंने संस्कृत व्याकरण की बहुत सी किताबें लिखी ।

तो दोस्तों आप लोगों को भी अपनी जिंदगी में अपने सपनों के लिए इस बच्चे की तरह ही निडर और अपने इरादों को पक्का रखना होगा चाहे फिर दुनिया आपसे कुछ भी क्यों ना कहे ।

3. तितली का संघर्ष – Short Motivational Stories in Hindi

तितली का संघर्ष - 10 Short Motivational Stories in Hindi


एक बार एक आदमी कुकुन में से तितली को निकलते हुए देख रहा था तितली कुकुन से निकलने की बहुत कोशिश कर रही थी लेकिन निकल नहीं पा रही थी । बहुत देर बाद उस आदमी ने कुकुन को कैंची से काट दिया ताकि तितली आसानी से बाहर निकल सके ।  तभी तितली कुकुन से बाहर तो निकल आई लेकिन उसकी बॉडी सूजी हुई थी और पंख भी सिंकड़े हुए थे ।

उस आदमी ने तो तितली की मदद करने के लिए कोकून को काटा था लेकिन ऐसा करना तितली के लिए नुकसानदायक साबित हो गया । क्योंकि कोकुन से निकलने के लिए जितना ज्यादा तितली स्ट्रगल करती उसकी बॉडी उतनी अच्छी होती है और पंख भी उतने ही ज्यादा बड़े होते हैं ।

इसी तरह इंसान की जिंदगी होती है आप जितना स्ट्रगल करते हो उतना ही ज्यादा कामयाब बनते चले जाते हो । अगर आप यह सोचोगे कि बिना मेहनत करके आपको सब कुछ मिल जाए तो आप उसे कामयाबी को संभाल नहीं पाओगे । जैसे कि एक चिड़ियाघर का शेर होता हैं जिसे खाना आसानी से मिल जाता है, अगर आप उसे अब जंगल में छोड़ दोगे तो उसे दूसरे जानवर मार देंगे क्योंकि उसने कभी लड़ना सीखा ही नहीं ।

4. कमज़ोर रस्सी से बंधा हुआ हाथी – Short Motivational Stories in Hindi

elephant tied with a weak rope -10 Short Motivational Stories in Hindi


एक बार एक आदमी ने कैंप में बहुत सारें हाथियों को एक छोटी सी कमज़ोर रस्सी से बंधा हुआ । विशालकाय हाथियों को एक कमज़ोर रस्सी से बंधा देखकर वे काफ़ी हैरान हो गए क्योंकि इतने बड़े विशाल हाथी के लिए उस रस्सी को तोड़ना मामूली बात थी । इस बारें में उस आदमी ने कैंप मास्टर से पूछा, “ये हाथी उस रस्सी को तोड़ने की कोशिश भी नहीं कर रहे जबकि वे आसानी से रस्सी तोड़ सकते हैं ?”

कैंप के मास्टर ने उसे आदमी को बताया कि उन्होंने बचपन से हाथियों को ऐसी ही छोटी रस्सी से बांध रखा है बचपन में हाथियों के लिए यह रस्सी तोड़ना मुश्किल था । बड़े होते-होते हाथियों ने यह कबूल कर लिया कि वह यह रस्सी कभी भी नहीं तोड़ पाएंगे इसलिए अब हाथियों ने यह रस्सी तोड़ने की कोशिश करना भी बंद कर दिया ।

इसी तरह से इंसान भी अपनी जिंदगी की कुछ असफलता के बाद यकीन कर लेता हैं कि वह अब कभी जीत नहीं पायेगा या पहले कभी उन्होंने कुछ देखा है कि जिस चीज में किसी को नुकसान हो गया है तो यह भी उस चीज़ को नहीं कर पाएंगे । आपको यह बात हमेशा याद रखना चाहिए कि अगर कोई पत्थर हथौड़ी के सोवे वार से टूटता है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं हुआ की पहली बर बेकार था ।  

आपको अपने लक्ष्य और सपनों को पूरा करने के लिए लगातार कोशिश करते रेहनी चाहिए । एक दिन आप इतने काबिल जरूर हो जाओगे कि अपना लक्ष्य  हासिल कर सकें ।

5. शेर का लालच – Short Motivational Stories in Hindi

sher ki kahani -10 Short Motivational Stories in Hindi


एक बार किसी जंगल में एक शेर अपनी गुफा से शिकार करने के लिए निकला । उसे बहुत भूख लग रही थी । काफ़ी देर इधर उधर होने के बाद उसने एक  खरगोश को पकड़ा । तभी शेर के सामने एक हिरन भी आ गया शेर ने सोचा इस खरगोश से तो मेरा पेट वैसे भी नहीं भरेगा, ऐसे छोड़कर मैं हिरण को पकड़ लेता हूं । शेर खरगोश को छोड़कर हिरण के पीछे भागा । बहुत कोशिशें के बाद भी शेर हिरण को पकड़ नहीं पाया और हिरण भागते भागते जंगल में कहीं गायब हो गया । शेर के लालच की वजह से उसे ना खरगोश मिला और ना हिरण ।

इसी तरह से हमें भी जिंदगी में बहुत से मौके मिलते हैं लेकिन हम हमेशा उससे बेहतर की तलाश या लालच में आकर उस मौके को भी गवा देते हैं । हमें हर मौके को गोल्डन चांस की तरह समझना चाहिए और उसका फायदा उठाना चाहिए ।

6. रास्ते का पत्थर – Short Motivational Stories in Hindi

raste ka pathhar, 10 Short Motivational Stories in Hindi


एक बार एक राजा ने अपने राज्य के एक रास्ते पर बड़ा सा पत्थर रखवा दिया और छुपकर उस रास्ते पर नजर रखने लगा । राजा देखना चाहते थे कि कौन उस  पत्थर को हटाएगा । धीरे धीरे उस रास्ते से बहुत से लोग निकलें लेकिन किसी ने पत्थर नहीं हटाया बल्कि कुछ लोगों ने रास्ता साफ न होने की वजह से राजा को ही दोष दिया ।

तभी वहां एक आदमी सब्जियों का तांगा लेकर उसे रास्ते पर आया । उस आदमी के लिए पत्थर हटाना आसान नहीं था लेकिन फिर भी उसने बहुत ही  मेहनत करके उस पत्थर को हटा दिया । जब को उस आदमी ने हटाया तो पत्थर के नीचे एक लिफाफे में सोने के सिक्के और एक कागज रखा होता है । और उस कागज़ पर लिखा था “यह इनाम पत्थर हटाने वाले के लिए है!”

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमारे रास्ते में आने वाली रुकावट और परेशानियां हमें और बेहतर करने और बेहतर बनने के अवसर भी देती है यह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम कैसे उसे अवसर का फायदा उठा सकते हैं।

7. बूढ़े आदमी की शिक्षा – Short Motivational Stories in Hindi

budhe aadmi ki shiksha, 10 Short Motivational Stories in Hindi


एक गांव में लोग अक्सर अपनी परेशानियों का दुखड़ा एक बूढ़े आदमी को रोज आकर सुनाते थे । एक दिन बूढ़े आदमी ने उन सब को बुलाया और उन्हें एक चुटकुला सुनाया सभी गांव वाले चुटकुला सुनकर हंसने लगे । बूढ़े आदमी ने फिर से वही चुटकुला सबको सुनाया इस बार सिर्फ कुछ ही लोग उस चुटकुलें पर हँसे । बूढ़े आदमी ने फिर से वही चुटकुला सुनाया लेकिन इस बार कोई भी उस चुटकुलें पर नहीं हंसा । गांव वालों ने कहा कि एक ही चुटकुलें पर हम बार-बार कैसे हंस सकते हैं?

 बूढ़े आदमी ने मुस्कुराकर इसके जवाब में गांव वालों से कहा, “आप लोग ठीक कह रहे हो कि एक चुटकुलें पर आप बार बार कैसे हंस सकते हैं लेकिन फिर एक ही परेशानी का दुखड़ा रोज-रोज कैसे रो सकते हैं? परेशानियां सब की ज़िंदगी में होती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उन परेशानियों का बहाना लेकर बैठ जाओ और उनका कोई सॉल्यूशन ही ना ढूंढो और सामने जो भी मिले उससे बस हमेशा वही परेशानियों का दुखड़ा रोते रहो ।

यह भी पढ़ें:- 7 मोटिवेशनल और प्रेरणादायक कहानियां

8. इंसान को बेहतर कौन बनाता हैं ? – Short Motivational Stories in Hindi

10 Short Motivational Stories in Hindi


एक बार एक लड़की अपने पिता से कहती है कि मैं जिंदगी के स्ट्रगल से परेशान हो चुकी हूं एक परेशानी खत्म होती नहीं है की दूसरी लाइन में पहले ही खड़ी होती है ।  पिता अपनी बेटी की बातें सुनकर उसे अपने साथ किचन में ले जाते हैं और बैठकर देखने के लिए कहते हैं ।

वह तीन बर्तन लेतें है और तीनों बर्तनों में पानी उबलते हैं । इसके बाद एक बर्तन में आलू दूसरे में अंडा और तीसरे में coffee bean (कॉफी के बीज़) डाल देते हैं । करीब 20 मिनट के बाद अंडा, आलू प्लेट में और कॉफी को कप में निकलते हैं और अपनी बेटी को समझते हैं कि यह आलू हार्ड से सॉफ्ट हो गया, अंडा नाजुक से हार्ड बन गया और coffee bean बदलकर स्वादिष्ट ड्रिंक बन गया लेकिन यह सब करने के लिए इन तीनों चीजों को गर्म पानी के स्ट्रगल को झेलना पड़ा तब जाकर यह ऐसे बने हैं ।

इंसान की जिंदगी भी ऐसी ही होती है उसी का संघर्ष (Struggle) इंसान को बेहतर बनाता है और बेहतर होने का मौका देता है । अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप स्ट्रगल से खुश होंगे और उससे कुछ सीखोगे या फिर इससे दुखी होकर हार मानकर बैठ जाओगे ।

9. इंसान की वैल्यू – Short Motivational Stories in Hindi

motivational speaker ki kahani - 10 Short Motivational Stories in Hindi


एक मोटिवेशनल स्पीकर ने speech के बीच में लोगों को ₹2000 का नोट दिखाते हुए पूछा, “यह 2000 का नोट किस-किस को चाहिए?” ।  वहां बैठी ऑडियंस ने हाथ ऊपर कर दिया ।

मोटिवेशनल स्पीकर ने हाथ से नोट को बुरी तरह से मोड़ दिया फिर पूछा, “क्या अब यह किसको चाहिए?” सारे बैठे लोगों ने फिर से अपने हाथों को ऊपर कर दिया ।  इस बार मोटिवेशनल स्पीकर ने हद ही कर दी, उसने नोट को बुरी तरह पैरों से रौंद कर पूछा कि, “अब यह किसको चाहिए ।”  इस बार भी बैठे सभी लोगों ने अपने हाथ ऊपर कर लिए ।

तो दोस्तों इस कहानी से हमें यह पता चलता है कि पैसों की वैल्यू कभी भी कम नहीं होती चाहे वह कितना भी गंदा क्यों ना हो जाए । 2000 का नोट जूते से दबाने के बाद भी 2000 का ही रहा इसी तरह जिंदगी में भी हम बहुत बार गिरते हैं, लोग हमें दबाने और गंदा करने की कोशिश करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपको कभी भी अपने वैल्यू खोने की जरूरत नहीं है ।

आपकी वैल्यू हमेशा वैसी ही रहती है जैसी आप बनाना चाहते हो अगर आप खुद को worthless (बेकार) समझोगे तो worthless ही रह जाओगे । अगर आप खुद अपनी वैल्यू करोगे तो दुनिया भी आपकी वैल्यू करेगी तो अपनी वैल्यू करना सीखो ।

10. पिता की शिक्षा – Short Motivational Stories in Hindi

Pita ki shiksha, 10 Short Motivational Stories in Hindi


एक बार एक लड़का था जिसे बहुत ज्यादा गुस्सा आता था । एक दिन उसके पिता ने उससे कहा, “जब भी तुम्हें गुस्सा आये तुम एक कील उस लकड़ी की दीवार में गाड़ देना !” शुरू शुरू में लड़के ने बहुत सारे कीले दीवार में गाड़ डाली लेकिन फिर वक़्त के साथ साथ लड़के का गुस्सा कम हो गया और उसने कीले गाड़ना बहुत कम कर दिया । इसके कुछ दिन बाद उसके पिता ने फिरसे उससे कहा, “अब तुम इन सब कीलो को बाहर निकालों”

पिता के कहने पर उसने धीरे धीरे सारी कीले निकाल दी । कीले निकलने जाने के बाद पिता ने उसे लकड़ी की दीवार दिखाते हुए समझाया कि, “बेटा गुस्से में कहीं जाने वाली बातें इन कीलो के छेद की तरह होती है जो लोगों के दिलों पर पड़ जाते हैं जिन्हें आप कभी भी भर नहीं सकते इसलिए कभी भी गुस्से को अपने ऊपर हावी मत होने देना । गुस्से में कही गई बातों को आप कभी भी वापस नहीं ले सकते । यह बातें इंसान के दिल पर लग चुकी होती है इसलिए अपने गुस्से को क़ाबू करना सीखो ।

उम्मीद करते हैं आपको हमारी “10 Motivational Stories” पसंद आयी होगी । आप हमें नीचे कमेंट करके बताएं कि इन 10 कहानीयों में से आपको सबसे ज्यादा कौनसी कहानी अच्छी लगी । हम ऐसी ही Motivational Stories रोज़ाना Publish करने वाले हैं | आप पॉपअप बॉक्स के Allow बटन पर click कर सकते हैं जिससे हम जब कभी भी कहानी अपलोड करेंगे आपको पता चल जायेगा ।

आप हमें social media पर भी follow कर सकते हैं CRS SquadThink Yourself और Your Goal
हमारी Website ChandKumar.com पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद!


Share this Post to Your Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *