दो फ़ीट का आदमी की कहानी – Moral Story in Hindi

दो फ़ीट का आदमी की कहानी - Moral Story in Hindi
Share this Post to Your Friends

कहानी का शीर्षक है “एक राजा और एक दो फीट के आदमी की कहानी ।” किसी भी चीज को छोटा समझ कर हमें उसे कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से हम जीवन में बड़ी परेशानियों को न्योता देते हैं ।

दो फ़ीट का आदमी की कहानी – Moral Story in Hindi

एक बार की बात है एक राजा अपने राज्य की खुशहाली के लिए पहाड़ों के बीच बने मंदिर में भगवान के दर्शन करना चाहता था । लेकिन वह यह कार्य अकेले करना चाहता था । वह चाहता था कि उनके साथ कोई ना चले, वह अकेला ही इस यात्रा को खुद तय करें। लेकिन उस रास्ते पर एक घना जंगल था ।

सभी मंत्री राजा को समझाया करते थे, कि उन्हें उस जंगल में अकेले नहीं जाना चाहिए ।

एक दिन ऐसा भी आया जब राजा ने सभा में ऐलान कर दिया, कि मैं कल भगवान के दर्शन के लिए पर निकल रहा हूँ ।

मंत्री बोला- महाराज! हमने आपसे पहले भी कहा था, कि हम में से आप कुछ लोगों को अपने साथ लेकर चलिए ।
राजा बोला- नहीं मंत्री, हम पहले कह चुके हैं कि हमें उधर अकेले ही जाना है । क्या तुम्हें अपने राजा की वीरता पर संदेह है ?
मंत्री बोला- नहीं महाराज! हमें आपकी वीरता पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन उस जंगल के रास्ते में एक दो फीट का आदमी रहता है । वह बड़ा ही खतरनाक है! जो भी उसके सामने आता है वह उसे मार देता है । साथ ही साथ वह बड़ा चालक भी है, इसलिए आपका अकेले जाना सुरक्षित नहीं है ।

राजा बोला यदि वह मेरे सामने आया, तो खुद जिंदा नहीं बचेगा ।
मंत्री बोला- ठीक है महाराज! आप अकेले जाना चाहते तो आप जा सकते हैं लेकिन आप बस एक बात याद रखना कि जैसे ही वह आपके सामने आए आप उसे थोड़ा-सा भी मौका मत देना और उसे जान से मार देना । नहीं तो, वह आपको चोट पहुंचा सकता है ।

राजा ने बोला- तुम लोग मेरी चिंता मत करो । मैं अपनी रक्षा खुद कर सकता हूंँ । कल मैं यात्रा के लिए निकल रहा हूंँ ।
सभा समाप्त हो गई और रात भी गुजर गई । सूरज निकल आया । अब राजा के यात्रा पर निकलने का वक्त आ गया था ।

राजा यात्रा के लिए निकल गए, जैसे ही वह जंगल में कुछ आगे बढ़े, उनके सामने वही दो फुट का आदमी आ गया । राजा उसे देखते ही चौकन्ने हो गए, उन्होंने अपनी तलवार निकाल ली और उससे लड़ने लगे । लड़ते-लड़ते उन्होंने उस दो फीट के आदमी को नीचे गिरा दिया और उसकी गर्दन पर तलवार रखकर उसे मारने हीं वाले थे ,कि वह छोटा आदमी बोला- “राजा जी, मुझे माफ कर दो । आप तो सचमुच बहुत पराक्रमी हो, आपसे पहले बहुत बड़े-बड़े लोग आये, लेकिन वह मुझसे जीत नहीं पाए । मैं आपसे माफी मांगता हूँ आप मुझे छोड़ दो ।”

राजा ने उसे यह समझ कर छोड़ दिया कि यह तो सिर्फ दो फीट का आदमी है, उन्होंने दो फीट होना उसकी कमजोरी समझी और उसे छोड़ दिया ।

राजा सोचने लगे मेरे मंत्री और सेनापति न जाने क्यों, इस दो फीट के आदमी से डर रहे थे । इसे तो मैंने ऐसे ही हरा दिया ।

अब राजा कुछ आगे निकले । वह आदमी दो फुट से चार फुट का हो गया था । उसने राजा पर फिर से हमला किया, राजा ने उसको फिर हरा दिया।

आदमी बोला- राजा जी, मुझे माफ कर दो आप बड़े ही दयालु है।
राजा बोले- तुमसे पहले मैंने एक दो फुट के आदमी को हराया है और उस पर दया कर के उसको छोड़ दिया है । जाओ तुम्हें भी छोड़ता हूँ तुम भी क्या याद रखोगे । मेरी मंजिल कुछ और है, तुम्हें मार कर मुझे क्या मिलेगा । ऐसा कहकर राजा ने उसे छोड़ दिया ।

राजा ने अब अपनी यात्रा आगे बढ़ाई ।
आगे चलकर उस छोटे आदमी ने अपना आकार चार फुट से आठ फुट कर लिया । वह फिर राजा से लड़ने के लिए आया राजा उसे देखकर हैरान हो गए कितना बड़ा कौन आदमी है । राजा पूरी जान से उससे लड़े लेकिन वह जीत नहीं पाए । उस आठ फुट के आदमी ने उन्हें मार दिया और राजा की मृत्यु हो गई ।

इसी तरह हमारे जीवन में छोटी छोटी मुश्किलें और समस्याएं आती रहती हैं जिन्हें हम नज़र अंदाज करते रहते हैं। लेकिन धीरे धीरे यह समस्या बड़ी होती रहती हैं। और जब यह समस्या बहुत बड़े रूप में हमारे सामने आती हैं तो हम उसका हल नहीं निकाल पाते जिसका अंजाम बहुत बुरा हो सकता हैं। जब समस्या छोटे रूप में हमारे सामने आती हैं तो उसका हल आसानी से निकाला जा सकता हैं लेकिन समस्या बड़ी हो जाने पर हमारी मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं। जैसे हम किसी कार्य को कल पर छोड़ देते है यह सोचकर कि यह तो इतना सा है लेकिन वक़्त के साथ-साथ वह कार्य भी बड़ा हो जाता है ।

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती हैं कि जीवन जब भी परेशानी या समस्या आये तो हमें उसी समय उस समस्या का हल निकाल लेना चाहिए क्योंकि अगर आपने उसे अनदेखा कर दिया तो यह समस्या बड़ी होती चली जाएगी उसके बाद हो सकता हैं आप इस समस्या का हल नहीं निकाल पाओ। छोटी समस्या को हल करना आसान होता हैं और बड़ी समस्या को हल करना मुश्किल इसलिए किसी भी समस्या को कल पर नहीं छोड़े बल्कि उसे आज ही हल करदें।

उम्मीद करते हैं आपको हमारी Moral Story in Hindi “दो फ़ीट का आदमी की कहानी” पसंद आयी होगी । आप हमें social media पर भी follow कर सकते हैं CRS SquadThink Yourself और Your Goal


Share this Post to Your Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *