3 Motivation Story जो बदल देगी आपके जीवन जीने का तरीका।
Motivation Story in Hindi : अगर आप जिंदगी में कामयाब होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन कुछ लोग मेहनत तो करते हैं परन्तु उन्हें जीवन में फिर भी सफलता नहीं मिलती। इसका कारण हैं की वो अपनी समस्या को जड़ से नही समझ रहे। यानी अगर पौधे की देखभाल करनी हैं तो उसकी जड़ का अत्यधिक ख़याल रखा जाता है ताकि पौधा अच्छे से बढ़ सके।
आज की इस पोस्ट में हम आपके सामने कुछ ऐसी Motivation Story लेकर आए हैं। जो आपकी सोच के साथ साथ आपकी समस्या को सुलझाने के तरीके को भी बदल देगी। चलिए पढ़ते हैं इन “Motivation Story” को।
1. Motivation Story: गुरु और शिष्य की कहानी
बहुत पुराने समय की बात है। एक शिष्य अपने गुरु के पास जाता हैं और उनसे बोलता हैं की गुरु जी मुझे जल्दी से सफलता चाहिए। मुझे कुछ ऐसे उपाय और तरीके बताए जिससे मैं हर समस्या को जल्दी से हल का सकू।
उसकी बात सुनकर गुरु जी कहते हैं की मैं तुम्हे वो तरीके अवश्य सीखा दूंगा, जिससे तुम अपनी सारी समस्या को जल्दी से हल कर सकोगे। परन्तु उससे पहले तुम्हे मेरी बकरी को खूंटे से बांधना होगा। शिष्य ने कहा ठीक हैं गुरु जी। परन्तु जैसे ही शिष्य बकरी को बांधने लगा वो उछल कूद करने लगी। दरसल ये बकरी किसी के भी काबू में नहीं आती थी।
शिष्य ने बहुत कोशिश की बकरी को बाँधने की, परन्तु वो काफी समय तक नहीं बांध सका। फिर शिष्य ने अपनी चतुराई से काम लिया और उसने बकरी को पकड़कर उसके पैरो को रस्सी से बांध दिया। उसके बाद शिष्य ने बकरी को खूंटे से बाँध दिया।
गुरु जी अपने शिष्य की इस चतुराई को दूर से देख रहे थे और मंद ही मंद मुस्करा रहे थे। गुरु को ऐसे मुस्कराते देख शिष्य ने पूछा “गुरु जी आप हस क्यों रहे हैं?” इस पर गुरु जी ने कहा की तुम्हारे सवाल का जवाब तुमने स्वयं ही दे दिया। शिष्य ने गुरु से पूछ की मैं कुछ समझा नहीं गुरु जी।
तब गुरु ने कहा की जैसे तुमने बकरी को बांधते समय अपनी चतुराई से काम लिया, ऐसे ही तुम्हे अपनी हर समस्या को बिना घबराए, चतुराई से हल करना हैं। उसके बाद ही तुम्हे सफलता मिलेगी।
सीख:-
हमे हर मुसीबत में हौसला रखकर बिना घबराए, अपनी चतुराई से काम (Motivation Story) लेना चाहिए। तभी हम अपनी हर समस्या का समाधान निकाल पाएंगे।
2. Motivation Story: एक कौए और चिड़िया की कहानी
बहुत समय पहले एक घर में आग लग जाती हैं। घर के सभी लोगो को घर से बाहर निकाला गया, ताकि उनकी जान बच सके। उसी घर में एक चिड़िया ने अपना घोसला बनाया हुआ था। चिड़िया आग बुझाने के लिए अपनी चोंच में थोड़ा थोड़ा पानी लाती और आग के ऊपर डाल देती।
यह भी पढ़ें:- खरगोश और कछुवें की कहानी
एक कौआ दूर से चिड़िया को देख रहा था और उसे देखकर हस रहा था। वो चिड़िया के पास आया और बोला क्या तुम पागल हो गई हो? इतने बड़े घर में आग लगी हैं और तुम्हे क्या लगता है की तुम अपनी चोंच से पानी डाल डालकर, इस आग को बुझा दोगी। कौए की बात सुनकर चिड़िया बोली की मैं नहीं जानती की मैं आग बुझा पाऊँगी या नहीं। परन्तु मैं इतना जानती हूँ की भगवान की किताब में मेरा नाम आग बुझाने वालो में शामिल होगा और तुम्हारा नाम दूर से तमाशा देखने वालो में।
सीख: Motivation Story
इस कहानी से हमे ये सीख मिलती हैं की आप हमेशा सही और सच्चे रास्ते पर चले। जिंदगी में आपको ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो आप के अंदर सिर्फ कमियां ही देखेंगे। आपको अपना कर्म (Motivation Story) करते जाना हैं। ऐसे बुरे लोगो से आपको हमेशा दूर रहना चाहिए।
3. Motivation Story: एक फ़कीर की कहानी
ये कहानी चीन की हैं। चीन में एक महान फकीर (Motivation Story) चुआंग चाऊ रहते थे। एक रात को चुआंग चाऊ श्मशान से गुजर रहे थे तो उनका पैर एक खोपड़ी से टकरा गया। दरअसल ये किसी अमीर का श्मशान था। फकीर ये देख घबरा गए और उस खोपड़ी को अपने साथ अपनी झोपडी में ले आए।
उन्होंने उस खोपड़ी को अपने सामने रखा और उस इ हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने लगे। जब फकीर को उनके जानकार लोगो ने देखा तो उन्होंने फकीर से कहा की क्या तुम पागल हो गए हो जो इस खोपड़ी से माफ़ी मांग रहे हो? ये तो एक निर्जीव खोपड़ी हैं।
उन लोगो की बात सुनकर फकीर ने कहा की ये खोपड़ी जिस इंसान की हैं अब हो सकता हैं की वो सिंहासन पर बैठ चुका हो। मैं इसलिए माफ़ी मांग रहा हूँ, क्योंकि अगर आज ये इंसान जीवित होता तो पता नहीं मेरा क्या हाल करता। इसलिए इससे यहां माफ़ी मनगना सही हैं। उसकी ये बात सुनकर सभी हसने लगे।
तब फकीर ने कहा की मैं सोचता हूँ की जब ये इंसान जीवित होगा तो सोचता होगा की मैं एक सिहानसन पर बैठ हूँ। इसके अंदर कितना अभिमान होगा। उस समय इसने ये बिलकुल भी नहीं सोचा होगा की इसकी खोपड़ी एक फकीर के पैरो से ठोकर खाएगी। उस समय में इससे से सब डरते होंगे, परन्तु आज इसकी खोपड़ी ठोकर खाने के बाद उफ़ तक भी नहीं कर पा रही।
फकीर की ये बात सुनकर सभी हैरान हो गए। तब फकीर ने उन लोगो को समझाया (Motivation Story) की इंसान को किसी भी पद या सिंहासन का मान नहीं करना चाहिए। परन्तु इस संसार में लोगो की अच्छाई को देखने वाले कम और बुराई करने वाले ज्यादा हैं।
परन्तु हमे इस पर दुखी और नाराज नहीं होना चाहिए। बल्कि अपने अंदर एक बार जरूर झांकना चाहिए। हो सकता हैं की हमारे अंदर वो कमी हो। और उस इंसान के कहने मात्र से हम अपनी उस कमी को दूर कर, अपने आपको एक सफल इंसान बना सकते है। सभी लोगो को अपनी गलती का अहसास हो गया और उन्होंने उस फकीर से माफ़ मांगी।
सीख
हमे हर बुराई करने वाले पर नाराज नहीं होना चाहिए। बल्कि उसका शुक्रिया कर (Motivation Story) अपनी बुराई को दूर करना चाहिए।