अपनी वैल्यू बढ़ाने के 5 तरीके – Success Time
इज्जत एक ऐसी चीज हैं जो मांगी नही जाती कमाई जाती हैं और इज्जत इंसान को तब मिलती हैं जब लोगों के बीच उसकी कोई वैल्यू होती हैं।
अगर आपने लोगों के बीच एक अच्छी वैल्यू बना रखी हैं तो लोग आपको सुनना और तारीफ करना पसंद करेंगे। अगर आपकी कोई वैल्यू नही होंगी तो लोग आपकी बातों को रिजेक्ट कर देंगें बिना वैल्यू और बिना इज्जत के इस दुनिया में रहना बहुत ही मुश्किल होता हैं।
इस आर्टिकल में हम आपकों अपनी वैल्यू बढ़ाने के 5 तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं अगर आपने इसे फॉलो कर लिया तो आपकी वैल्यू हमेशा लोगों के बीच बनी रहेंगी
आप कहीं भी मौजूद रहो या ना रहो आपकी प्रतिष्ठा लोगों के बीच हमेशा बनी रहती हैं। जब भी कोई आपके बारे में बोलने से पहले सोचता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में आपकी वैल्यू और आपकी रेपुटेशन आती हैं। आपकी रेपुटेशन जितनी ज्यादा हाई होंगी उतना ही अगला आपके बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचेगा। इसलिए अपनी वैल्यू को स्ट्रॉन्ग बना कर लोगों के बीच अपना दबदबा कायम रखों।
अपनी वैल्यू बढ़ाने के 5 तरीके :-
1. बहस के वक्त ख़ुद को cool और शांत रखने की कोशिश करों।
बहस के वक्त ख़ुद को cool और शांत रखने की कोशिश करों। मान लो आप किसी से लगातर बहस पर बहस किए जा रहे हों और सामने वाला शांत बैठ कर मुस्कुरा रहा हैं जैसेकि उसे आपकी बहस और बातों से बिल्कुल भी फर्क नही पड़ रहा हैं ये। सब देखकर उस वक्त आपकों गुस्सा आ रहा होगा और गुस्से में आप वो सब बोल दोगे जो आपको नही बोलना चाहिए था।
गुस्से में इंसान सोचने की पॉवर को खो देता हैं और बाद में बोले हुए शब्दों पर शर्मिंदा होता हैं । यही गलती बहुत से लोग करते हैं। इसलिए कहा जाता हैं बहस हो या जंग का मैदान जो पहले अपना आपा खोता है नुकसान सबसे ज्यादा उसी को झेलना पड़ता हैं।
एक समझदार इंसान जब बेवकूफ इंसान से बहस करता हैं तब बहस शुरु होते ही वहां दो बेवकूफ हो चुके होते हैं इसलिए बहस मत करों, साबित करो। बातों से मत जीतो, साबित करके, कुछ करके जीतो।
इसलिए खुद को कूल और शांत रखो जितना आप शांत रहोगे आपकों सोचने का समय उतना ही ज्यादा मिलेगा और आपके सोच कर बोले जाने वाले शब्द सामने वाले को उलझन में डाल देगा।
2. Good communication skills और एक अच्छा reply देने की आदत डालें
आपकों अपने communication skills पर काम करना और नए लोगों से कनेक्शन बनाना आना चाहिए । आपने बहुत से लोगों को देखा होंगा जिनकी personality बिल्कुल भी अच्छी नही होने के बावजूद भी उनके बात करने की कला से लोग बहुत ज्यादा इंप्रेस हो जाते हैं और उन्हें देखकर आप हमेशा कंफ्यूज रहते हैं कि ऐसी क्या बात हैं इसमें जो लोग इसके इतने दीवाने हैं उसकी कही हुई एक एक बात लोग सुनते भी है और उन्हीं बातों को बहुत ज्यादा वैल्यू भी देते हैं इसलिए सबसे पहले अपने communication skills पर काम करों
3. अपनी एक अलग ही पहचान बनाओ और लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ दो
अपनी एक अलग ही पहचान बनाओ और लोगों के बीच छाप छोड़ना सीखों, जैसे किसी भी चीज की जानकारी बिजनेस या आइडियाज के बारे में बात करों और लोगों की जो प्रॉब्लम्स होती हैं उन्हें Solve करने के तरीके बताओं। अगर आप लोगों की प्रॉब्लम्स solve करते हो तो आपकों बहुत ज्यादा वैल्यू देंगे।
यह भी पढ़ें:- पीछे हटने में कोई बुराई नहीं – Short Motivational Stories in Hindi
लोगों को आप अपने ऊपर निर्भर कर दो । क्योंकि आप किसी के कितने ही काम आ जाओ जब आपकी जरूरत खत्म हो जाती हैं उसके बाद लोग अपनी औकात दिखाने लग जाते हैं या फिर भूल जाते हैं। ऐसे में हमेशा अपने पास एक चीज ऐसी रखो जो सिर्फ़ आपके द्वारा ही हो सकती हैं या भविष्य में एक चीज ऐसी हो जो सामने वाले के लिए सिर्फ आप ही कर सकते हो ।
जिससे वो आपके ऊपर कभी हावी नहीं होंगा। लोगों को ऐसे निर्भर कर दो कि वो आपके साथ कभी बुरा ना कर पाएं इससे आपकी इज्जत और वैल्यू दोनों लोगों के नजरों में बनी रहेंगी। लोग हमेशा आपको खोने से डरेंगे।
4. जबरदस्ती की सलाह कभी किसी को मत दो
जबरदस्ती की सलाह कभी किसी को मत दो, बिना किसी को सलाह मांगे अगर आप सलाह दोगे तो आपकी सलाह, आपका ज्ञान, आपकी कही हुइ बातों को वैल्यू, सामने वालो के नजरों में एक बेकार पड़े कचरे की तरह होंगी।
जब कोई सलाह मांगे तभी सलाह दो वरना मत दो। ये सिर्फ़ हमे लगता हैं कि ज्यादा बोल कर आप सामने वाले को इंप्रेस करोगें, पर ऐसा नहीं होता, क्योंकि जो भी चीज कम होती हैं उसी चीजों की वैल्यू होती हैं और ज्यादा बोलने से फसने के चांसेस भी ज्यादा होते हैं।
5. कही पर ज्यादा देर रुक कर अपनी रेपुटेशन (प्रतिष्ठा) मत गिराओ
सपना पुरा करने वाले इंसान, लोगों में हमेशा कम रहते हैं । वो अपने लक्ष्य को पुरा करने में हमेशा व्यस्त रहते हैं। अपने काम में ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रहने की कोशिश करों। जितना आप अपने काम में व्यस्त रहोगे और लोगों के सामने कम आओगे लोगों के नजरो में आपकी वैल्यू उतनी ही ज्यादा बढ़ जायेगी जैसे जिस चीज की सप्लाई जितना कम होता हैं उस चीज़ की डिमांड और वैल्यू लोगों के नजरों में उतना ही ज्यादा होती हैं। इसलिए कम से कम सप्लाई हो कर अपना डिमांड और वैल्यू बनना सीखों।
तो दोस्तों ये थे अपनी वैल्यू बढ़ाने के 5 तरीके जिन्हें follow करके आप भी अपनी value लोगों और रिश्तेदारों के सामने बढ़ा सकते हैं ।
उम्मीद करते हैं आपको “अपनी वैल्यू बढ़ाने के 5 तरीके” पसंद आयी होगी ।
आप हमें social media पर भी follow कर सकते हैं CRS Squad, Think Yourself और Your Goal
हमारी Website ChandKumar.com पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद!