बुद्धिमान इंसान जीवनभर सीखता हैं और मुर्ख कहता हैं मैं सब जानता हूँ |

hindi quotes, motivational, powerful hindi
Share this Post to Your Friends

बुद्धिमान इंसान जीवनभर सीखता हैं और मुर्ख कहता हैं मैं सब जानता हूँ | ऐसा व्यक्ति जो लगातार सीखता हैं और अपने सीखे हुवे ज्ञान के अनुसार विकास करता हैं उसे दुनियाँ की लगभग हर वो चीज़ मिलती हैं जिसे वो लक्ष्य बनाता हैं | और जो इंसान जिस वक़्त से सीखना बंद कर देता हैं तभी से उसकी गरीबी की शुरुवात हो जाती हैं | ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में कुछ भी हासिल नहीं कर सकता |

अधिकांश लोग पढ़ाई के लिए School , College इसलिए जाते हैं ताकि वे अच्छी सी नौकरी पा सकें और जब उन्हें College से डिग्री मिलती है तो वो सोचते हैं कि उनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी हैं या यूं कहें उसकी शिक्षा पूरी हो चुकी हैं और अब उसे पढ़ने की जरूरत नहीं हैं | वो डिग्री दिखाकर खुश रहता हैं की वो सब जानता हैं पर बुरी किस्मत की वजह से नौकरी नहीं लग पा रहा हैं, दरअसल वो ये नहीं समझ पाता की उसने वो डिग्री ज्ञान को रटकर हासिल की हैं सीखकर नहीं |


जब वो पढ़ना और सीखना बंद कर देते हैं:-

कुछ लोग ऐसे लोगों से आगे चलकर पढ़ाई करते हैं तब तक जब तक उसे अच्छी सी नौकरी ना मिल जाये | नौकरी मिलते ही वो पढ़ना और सीखना बंद कर देते हैं और जब वो पढ़ना और सीखना बंद कर देते हैं तो वो इससे आगे बढ़ भी नहीं पाते या सीधे तौर पर कहें तो इससे आगे तरक्की नहीं कर पाते हैं |


इन्हीं लोगों को प्रकृति सिंघासन देती हैं :-

इस सबसे आगे चलकर कुछ ही गिने चुने लोग होते हैं जो अपना पूरा जीवन सिखने में गुजारते हैं इन्हीं लोगों को प्रकृति सिंघासन देती हैं | यही वे लोग हैं जो जीवन में लगभग हर चीज़ हासिल कर लेते हैं जो आम आदमी के लिए सपना होती हैं |
Bill Gates का नाम तो आपने सुना ही होगा | इन्होने अपने ज्ञान से Microsoft Company को बनाया और आज उनके पास अरबों खरबों की सम्पति हैं , पर फिर भी इन्होने उम्र के आखरी पड़ाव पर पढ़ना और सीखना बंद नहीं किया क्योंकि वो जानते हैं ज्ञान की ताकत | इनको इसी ज्ञान के चलते दुनियाँ का सबसे अमीर इंसान होने का नाम मिला जो की किसी सिंघासन से कम नहीं |

Bill Gates की तरह बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने सीखना बंद नहीं किया और आज वे सभी करोड़ो , अरबों खरबों सम्पत्ति के मालिक हैं जैसे –
Elon Musk , Jeff Bezos, Bernard Arnault, Larry Page, Sergey Brin, Warren Buffett , Steve Ballmer, Larry Ellison etc.


अब बड़ा सवाल ये हैं कि क्या सिर्फ पढ़ाई करने से इंसान यहां तक पहुंच जाता हैं ?

दरअसल इंसान अपनी समझदारी से अमीर और महान बनता हैं न की सिर्फ पढ़ाई करने से | वो जब तक knowledge का अपने जीवन में use नहीं करता तब तक उसके जीवन में कोई भी बदलाव नहीं आने वाला |

सब लोगों के अपने अपने सपनें होते हैं , सबके अपने अपने लक्ष्य होते हैं , सबके अपने अपने संघर्ष होते हैं |

“कुछ इंसान संघर्ष करते हैं नौकरी करने के लिए ,
और कुछ इंसान संघर्ष करते हैं नौकरी देने के लिए ” || 

नौकरी पाने वाले इंसान अपने पुरे जीवन में सिर्फ एक बार संघर्ष करते हैं उसके बाद ना तो वो सीखते हैं ना वो संघर्ष करते हैं और इसी के साथ ही उसकी तरक्की के रास्ते बंद हो जाते हैं |

वहीं दूसरी तरफ वो इंसान जो एक बार सफल होने के बाद फिरसे लक्ष्य बनाता हैं और उस लक्ष्य को पाने के लिए सीखता हैं संघर्ष करता हैं , वो आगे बढ़ता रहता हैं और उन लोगों से काफी आगे निकल जाता हैं जो लोग सीखना बंद कर देते है |

इसलिए बुद्धिमान बनिये, हमेशा सीखते रहिये कभी ये ना कहें की आप सब कुछ जानते हैं |

"कुछ इंसान संघर्ष करते हैं नौकरी करने के लिए ,
और कुछ इंसान संघर्ष करते हैं नौकरी देने के लिए "

"बुद्धिमान इंसान जीवनभर सीखता हैं,
और मुर्ख कहता हैं मैं सब जानता हूँ |"


Share this Post to Your Friends

2 thoughts on “बुद्धिमान इंसान जीवनभर सीखता हैं और मुर्ख कहता हैं मैं सब जानता हूँ |

  1. Itís difficult to find educated people for this topic, however, you seem like you know what youíre talking about! Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *