Happy Rose Day Images: हर साल 7 फरवरी को आने वाला रोज़ डे एक अलग प्यार का माहौल लेकर आता है, जिससे प्रेम और खुशी का इजहार किया जाता है। यह दिन उन लम्हों का सिम्बल है जब दिल से दिल तक पहुंचने वाले प्यार का एक खूबसूरत आरंभ होता है। इस खुशी भरे मौके पर, मैं लेकर आया हूँ कुछ खास Happy Rose Day Images with Quotes and Shayari जो आपके दिल को छू जाएंगे।
रोज़ डे, प्रेम और दोस्ती को सेलिब्रेट करने का एक बहुत ही प्यारा तरीका है। हमारे द्वारा तैयार किए गए Rose Day Images और Quotes आपको इस माहौल में ले जाएंगे, जहां हर एक शब्द और हर एक तस्वीर प्रेम और मुस्कान से भरा हुआ है। इन Images में छुपी हर एक कली, हर एक रंग, प्रेम के अलग-अलग रूप को दर्शाता है। यह एक मौका है अपने प्यार से दिल की बात कहने का, उसके साथ मुस्कुराने का, और उसके लिए खुशियाँ भर देने का।
100+ Happy Rose Day Images with Quotes and Shayari
मिले थे #Tum जिस रोज, तब से चाहा है #Tumhen हर रोज, मेरी तरफ से #qubool करना एक प्यारा सा रेड#Rose, हैप्पी रोज डे
इश्क #Mohbbat से भरा मैं गुलाब हूं, महकती चाहत की #Khushboo आपकी सांसों में भर जाऊं, हाथों में आपके थमा के #Gulab अपने प्यार का, एक #Dil भी अपना, मैं #Naam आपके कर जाऊं
सबसे खूबसूरत तुम #Gulab हो, मेरे दोस्त मेरे अच्छे यार हो, अनमोल से भी बढ़कर हो तुम, मेरे लिए खुदा का दिया उपहार हो, Happy Rose Day
SHARE:
जिसे पाया ना जा सके वो #Janab हो तुम, मेरी जिंदगी का पहला #Khawab हो तुम लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन, मेरी jindagi का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम। Happy Rose Day
बीते साल के बाद फिर से Rose Day आया है मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही #Surur छाया है जरा तुम आकर तो देखो #Ek बार तुम्हारे इंतजार में पुरे #Ghar को सजाया है।
लाये प्यार से भरा #Gulab आपके लिए, इस जहां का सबसे खूबसूरत #Gulab आपके लिए, पसंद आए तो बताना हमको, हम #Aasma से बरसा देंगे ऐसे ही #Gulab आपके लिए.हैप्पी रोज डे
SHARE:
Happy Rose Day Quotes and Shayari for Girlfriend
आज मेरा हर सपना #Haqeeqat बन जाए, बस तुम्हारे साथ ही बीते मेरी #Jindagi हम लेकर आए हैं आपके लिए #Lakhon में एक गुलाब और ये #Gulab मेरी मुहब्बत की शुरुआत बन जाए.. हैप्पी रोज डे
SHARE:
फूल टूट कर भी बिखेरता है अपनी #Khushboo और आपका साथ देता है ढेरों #Achhi यादें। हर व्यक्ति का होता है अपना #Khas अंदाज, कोई #Jindagi भर देता है प्यार, तो कोई #Pyar में जिंदगी दे देता है.. Happy Rose Day
SHARE:
Day कौन सा भी हो, प्यार तो #Ham आपसे रोज़ ही करते है। हैप्पी रोज डे
SHARE:
कुछ ना #Rakha बातो में, गुलाब #Lelo हाथों में, जब से #Dekha तुमको है, नींद न आती #Raton में..
SHARE:
गुलाब से #Khubsurat तुम्हारी #Smile है, एक तो #Dimple वाले #Gaal तुम्हारे और ऊपर से #Kill कर रही #Eyes है.. हैप्पी रोज डे 2024
SHARE:
हर पल #Khubsurat लगता है आजकल, गुलाब में #Ek चेहरा, दिखता है आजकल। Happy Rose Day
SHARE:
ये #Kalamkaron का शहर है मियां, यहाँ #Ishq में गुलाब नहीं दिल दिया जाता है। Happy Rose Day
SHARE:
कीमत इन #Pholon की कैसे #Adaa की जाए बेशुमार #Pyar बसा है इनमें किसी का। Happy Rose Day
SHARE:
पत्ती, पत्ती #Gulab बन जाती, हर कली मेरा #Khwab बन जाती, अगर आप #Dal देती अपनी महकदी #Najare इन पर, तो सुबह की ओस भी #Sharab बन जाती।
SHARE:
फूल बनकर #Muskurana ज़िंदगी, मुस्कुरा के ग़म #Bhulana ज़िंदगी, जीत कर कोई #Khush हो तो क्या हुआ, हारकर #Khushiyan मनाना भी ज़िंदगी.
SHARE:
फूलों जैसी #Labon पर हसी हो, जीवन में आपको कोई न #Bebasi हो, ले आये हम प्यारा सा #Gulab आपके लिए, बस इस गुलाब जैसी प्यारी #Aapki जिन्दगी हो
किसी न किसी को किसी पर #Yetvaar हो जाता है, एक अजनबी सा #Chehra ही यार हो जाता है, खूबियों से ही नही होती #Mohbbat सदा, किसी की कमियों से भी कभी #Pyar हो जाता है।
SHARE:
खुदा से बस यही #Ibbabat करता रहूं, दिल बनके तेरे #Sine में ही धड़कता रहूं, और हर बार मुझे तेरा ही #Pyar नसीब हो, और हर #Janam मैं तुझ पे ही मरता रहूं।
SHARE:
मुस्कराहट का कोई #Mol नहीं होता कुछ रिश्तो का कोई #Tol नहीं होता वैसे लोग तो मिल जाते है हर #Mod पर पर कोई आप की तरह #Anmol नहीं होता ।
SHARE:
अपने हाथों से यूँ #Chehre को छुपाते क्यूँ हो, मुझसे #Sharmate हो तो सामने आते क्यूँ हो, तुम भी मेरी #Tarah कर लो इकरार-ए-वफ़ा अब, प्यार करते हो तो फिर #Pyar छुपाते क्यूँ हो।
SHARE:
तेरे नाम क्या #Kya लिखूं, मोहब्बत लिखू या #Jaan लिखू , आंखों से #Aanshu तेरे चुरा के, सारी खुशियां तेरे #Naam लिखू ।।
SHARE:
तुम्हें पा लेने के बाद एक और #Chahat है मेरी, मैं जब भी #Janam लूँ तुमसे ही प्यार करूँ।
SHARE:
मैं कसम खाता हूं कि मैं तुम्हें जितना #Pyar करता हूं उससे ज्यादा #Pyar नहीं कर सकता, और फिर भी #Mujhse पता है कि मैं कल करूंगा।
SHARE:
जब #Dur जाती हो तो पल-पल मरते है हम, तुम्हारी कसम तुमसे बहुत #Pyar करते है हम।
SHARE:
मोहब्बत की महफ़िलो में #Khudgurji नही चलती कमबख्त मेरे #Dil पर मेरी मर्ज़ी नही चलती
SHARE:
भुला न सकोगे मुझे #Bhool कर तुम , मैं अक्सर #Khayalon में आता रहूँगा , कभी याद बनकर तो कभी #Khawab बनकर मैं #Ninden तुम्हारी चुराता रहूँगा
SHARE:
कुछ सोचता हूँ तो तेरा #Khyal आ जाता है, कुछ बोलता हूँ तो तेरा #Naam आ जाता है, कब तक छुपा के रखूं #Dil की बात को, तेरी हर अदा पर मुझे #Pyar आ जाता है
SHARE:
साथ ना रहने से #Ristey टूटा नहीं करते, वक़्त की धुंध से लम्हे #Tuta नहीं करते, लोग कहते हैं कि मेरा #Sapna टूट गया, टूटी नींद है, सपने #Tuta नहीं करते
SHARE:
अपनी जिंदगी के अलग ही #Asool हैं, तेरी खातिर तो #Kanten भी कबूल हैं, हस कर चल दू #Kanch के टुकडो पर भी, अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए #Phool हैं
SHARE:
उम्मीद हैं आपको हमारी “100+ Happy Rose Day Images with Quotes and Shayari” पसंद आयी होगी !