best motivational in hindi, करोड़पति बनने का राज़
Share this Post to Your Friends

आज का Time ऐसा हैं कि हर कोई करोड़पति बनना चाहता हैं | सबको चाहिए की खुदका अच्छा सा घर हो, गाड़ी हो, रूपया पैसा किसी भी चीज़ की कमी ना हो |
और काफी लोग आज के Time में करोड़ो क्या अरबों खरबों की सम्पत्ति के मालिक हैं |

तो ये बनने के लिए काफी लोग Advice के तौर पर कहते हैं “बेटा मेहनत करो“, कुछ लोग कहते हैं कि “पढ़ाई करो” पढ़ाई करोगे तो सब हासिल कर लोगे | काफी हद तक ये दोनों बात सही भी हैं | लेकिन लोग मेहनत भी करते हैं और पढ़ाई भी करते हैं पर वे वहाँ तक नहीं पहुंच पाते जहाँ तक उन्हें जाना होता हैं या जहाँ तक उन्होंने लक्ष्य बनाया होता हैं |

पढ़ाई करो ये बात तो अनपढ़ आदमी भी आपको बोल देगा पर exact कोई भी नहीं बताता कि करना क्या हैं? कि किस दिशा में मेहनत करनी हैं |

तो मैं आपको करोड़पति बनने का राज़ बताने जा रहा हूँ साथ ही कुछ ऐसा बताऊंगा जिससे आपका पूरा जीवन बदल जायेगा | कुछ ऐसी बातें जो करोड़पति बनने के लिए जरूरी हैं |

करोड़पति बनने के राज़

करोड़पति बनने का राज़ आप जानना चाहते हैं तो मैं उससे पहले आपको कुछ बताना चाहता हूँ |
आप 10 मंजिल वाली Building के बाहर नीचे खड़े हैं और अगर आपको 10 वीं मंजिल पर जाना हैं तो आप कैसे जायेंगे ?
वहाँ तक पहुंचने के लिए आपको सीढ़ी की जरूरत पड़ेगी | बस यही आपको समझना हैं |

यदि आपको करोड़पति बनना हैं तो आपको सीढ़ी चाहिए ही चाहिए | अब सीढ़ी क्या हैं ? दरअसल आपका Business ही आपकी सीढ़ी हैं | आपको अपना पूरा ध्यान सीढ़ी बनाने में लगाना होगा | जैसे Microsoft वो सीढ़ी हैं जिसे बिल गेट्स ने बनाया Berkshire Hathaway वो सीढ़ी है जिसे Warren Buffett ने बनाया | Tesla Motors और Spacex वो सीढ़ी है जिसे Elon Musk ने बनाया | Apple वो सीढ़ी है जिसे Steve Jobs, Steve Wozniak, Ronald Wayne ने मिलकर बनाया | इसी तराह amazon.com , shadi.com , Tata Motors और भी बहुत सारी सीढ़िया हैं जो बनी हैं और रोजाना बनती जा रही हैं |

मैंने बताया था ना की आदमी पढ़ाई भी करता हैं और मेहनत भी करता हैं फिर भी वो success नहीं हो पाता उसका कारण हैं कि आदमी क्या करता हैं कि सिर्फ पैसे ही पैसे के बारे में सोचता हैं वो उस साधन या उस आधार के बारें में नहीं सोचता जिसके द्वारा पैसे आयेंगे |
अगर आप success होना चाहते हैं , करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको वो सीढ़ी यानि उस Business को तैयार करना होगा |

अब इसमें काफी लोग कुछ चीजों को लेकर रोते रहते हैं कि मेरा जन्म सही जगह नहीं हुआ , मुझे अच्छी Education नहीं मिली , मेरे माता पिता पढ़े लिखे नहीं थे इसलिए वे मुझे सही से Guide नहीं कर पाए, मैं जो काम कर रहा हूँ उसमें दम ही नहीं हैं , किसी पर भरोसा करने का जमाना ही नहीं हैं , मेरी तो किस्मत ही खराब हैं | ऐसे लोग ना हर दिन हर बात में कमियां निकालते रहते हैं, ऐसे लोगों को हर तरफ Problem ही Problems नज़र आती हैं और यही वे लोग हैं जो जीवन में कभी सफल नहीं होंगे |

अब ये सोचने वाली बात हैं जब आपका लक्ष्य ही बड़ा हैं तो मुसीबतें तो बड़ी आएगी ना ! बड़े राज्य को जीतना हैं तो बड़ी सेना से मुकाबला करना पड़ता हैं, छोटे राज्य को जीतना हैं तो छोटी सेना से मुकाबला होगा | दोनों में फर्क आपको पता ही हैं बड़ी सेना से जीतोगे तो बड़ा साम्राज्य मिलेगा और छोटी सेना से जीतोगे तो छोटा साम्राज्य |

अगर आप सोचते हो कि आपकी Education Low हैं यानि आप कम पढ़े लिखे हो और इसी वजह से आप हार मान जाते हो तो आप एक बात हमेशा याद रखना दौलत का विज्ञान कहता हैं
एक समझदार आदमी अपने से 10 गुना पढ़े लिखे आदमी को नौकरी पर रख सकता हैं |”
लोग पढ़ते ही नौकरी करने के लिए हैं तो उन्हें नौकरी देने वाला भी तो होना चाहिए ना !

best motivational line in hindi, best motivational quote in hindi

कौनसा Business करू

अब आपका सवाल होगा कि मैं ऐसा कोनसा Business करू जिससे करोड़पति बन जाऊ ?
तो आप कौनसा Business करें इसका जवाब आपको खुदसे पूछना होगा| आप अगर ध्यान से देखें अपने चारों तरफ तो आपको पता चलेगा कि हर वो चीज़ जिसे आप देख सकते हैं छू सकते हैं उन सबमें Business छुपा हुआ हैं जैसे टैबल, कुर्सी, मोबाइल , टीवी , खिड़की दरवाजे , पंखा , फ्रीज़ , कपड़े , घर और भी बहुत सारी चीजें हैं जिनको को बनाने का भी Business हैं और इन चीज़ो के बन जाने के बाद बेचने का भी अलग Business हैं |
अब आपको चुनना होगा की आप किस काम को अच्छे से जानते है और नहीं जानते तो आपको सीखना होगा उस Business के बारे में जिसके अंदर आप जाना चाहते हैं |

अगर आप बड़े Business के बारे में सोच रहे है तो याद रखना कोई भी Business बड़ा नहीं होता, उसे बड़ा करना पड़ता हैं अपनी मेहनत से |

best motivational lines in hindi, करोड़पति

Business को बड़ा कैसे करते हैं ?

अब आपका सवाल होगा की Business को बड़ा कैसे करते हैं?
Business को बड़ा करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा Audience को Target करना होगा | जितने ज्यादा लोगों को आप लक्ष्य बनाएंगे आपका Business उतना ही बड़ा होता जायेगा , अब वो कैसे ?
तो Example से समझते हैं: मान लो की आप 1 रुपए की सुई बेचते हैं और इसे बेचने में 50 पैसे का Profit होता हैं | आपकी Shop जिस City में हैं उस City में 50 लाख लोग रहते हैं |
अब ध्यान से समझना अगर आपकी city के 100% लोग यानि सारे के सारे लोग भी आपकी सुई खरीद लेते है तो आपकी Sell होगी 50 लाख की और Profit होगा 25 लाख का |

लेकिन अगर आपने अपनी Audience Target को बड़ा कर दिया यानि City नहीं राज्य नहीं बल्कि पुरे भारत देश की Public को Target कर दिया तो आपको पता ही हैं की India में population 130 करोड़ हैं | इस condition में यदि आपकी सुई को India के सिर्फ 1% लोग भी खरीद लेते हैं तो आपकी बिक्री होगी 1 करोड़ 30 लाख की और Profit होगा 65 लाख का |

अब समझने वाली बात ये हैं की आपकी City के सभी लोग सुई खरीद भी ले जो की Possible नहीं हैं मुश्किल से 5% ही खरीद पाते हैं पर फिर भी सभी लोग खरीद भी ले तो भी 25 लाख का प्रॉफिट होगा | और जब आप सुई पुरे देश में बेचते हैं तो उस condition में सिर्फ 1% लोगों के खरीदने पर भी आपको 65 लाख का प्रॉफिट होगा तो सोचो अगर India के 5% लोगों ने खरीदा तो क्या होगा ? 10% ने खरीदा तो क्या होगा ? Calculate करते रहना |

सभी बड़ी बड़ी Companies इसी Business Model को Follow करती हैं | चाहे Parle-G Biscuit हो चाहे कोई टॉफी हो चाहे कुरकुरे हो आप भारत के किसी भी कोने में इन्हें दुकान पर देख सकते हैं |

अब बात करते हैं उस लाइफ बदलने वाली बात के बारे में जिसे मैंने शुरू में बताया था:-

आपको पता हैं हर घर में शादी को लेकर एक छोटी सी समस्या रहती हैं कि लड़की को अपनी choice के according लड़का नहीं मिलता और लड़के को उसकी choice के according लड़की नहीं मिलती | तो इस Problem के Solution के लिए एक इंसान ने एक Website बनाई Shadi.com के नाम से |

इस website में लड़के और लड़की का Bio Data माँगा जाता हैं और फिर लड़के और लड़की से अपनी अपनी पसंद के बारे में पूछा जाता हैं कि लड़के को किस तरह की लड़की चाहिए जैसे Height कितनी होनी चाहिए , रंग कैसा होना चाहिए , Caste कौनसी , उम्र कितनी होनी चाहिए ऐसा ही लड़की से पूछा जाता हैं | ये सब software की मदद से पूछा जाता हैं | ये Service देने की वो आदमी कुछ service fees charge करता हैं | इसी Service fees की वजह से आज उसकी company 3000 करोड़ की हो गयी हैं और Website बनाने वाले का नाम हैं अनुपम मित्तल |

इन्होने क्या किया था कि हमारी Life में आने वाली Problem का Solution Technical तरीके से दिया था| इसी तरह आप भी अपने चारों तरफ देखो की लोग अपनी Life में किस Problem से परेशान है और आप उस problem का solution online तरीके से कैसे दे सकते हैं | जब लोगों को अपनी Problem का solution मिलने लगेगा तो वो आपकी service fees देने से भी नहीं हिचकिचाएंगे |

उम्मीद करता हूँ आपको करोड़पति बनने का राज और Ideas समझ में आ गए होंगे |


how to become a billionaire, best motivational thoughts, motivational quotes, motivational, business motivation, Best Inspirational Hindi Website, Focus, hindi, Hindi Articles, Hindi Blog Website, Hindi Quotes, Hindi Suvichar, how to success in your life, Inspirational Blog, inspire quotes, Life Changing Thoughts, motivational quotes in hindi, motivational speech, Motivational Stories, motivational story in hindi, Self Improvement Articles, Self Motivation, success, Success Stories, आत्मज्ञान, सफलता के सूत्र


Share this Post to Your Friends

7 thoughts on “करोड़पति बनने का राज़

  1. Next time I read a blog, Hopefully it does not disappoint me as much as this one. I mean, I know it was my choice to read, however I truly believed you would have something useful to say. All I hear is a bunch of crying about something that you could possibly fix if you werent too busy looking for attention.

  2. A motivating discussion is definitely worth comment. Theres no doubt that that you need to write more on this subject matter, it may not be a taboo matter but generally folks dont discuss such subjects. To the next! Kind regards!!

  3. Good post. I learn something totally new and challenging on websites I stumbleupon every day. Its always exciting to read articles from other writers and practice a little something from other sites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *