ईश्वर पर सम्पूर्ण विश्वास – Inspirational Story in Hindi
किसी कार्य को सफल करने के लिए सिर्फ विश्वास नहीं, “ईश्वर पर सम्पूर्ण विश्वास रखकर कार्य करे ।” आधे-अधूरे विश्वास से मनुष्य कभी भी, कोई काम नहीं कर सकता । इसलिए किसी काम को करने के लिए, हमारी उसमें पूर्ण श्रद्धा होनी चाहिए । आज की कहानी भी एक ऐसे व्यक्ति की है, जिसने अपने करतब के माध्यम से बताया, कि अगर ईश्वर पर सम्पूर्ण विश्वास किया जाए तो सभी काम हो जाते है ।
ईश्वर पर सम्पूर्ण विश्वास – Inspirational Story in Hindi
एक बार की बात है, एक व्यक्ति करतब दिखाने के लिए एक स्थान पर पहुंचा । जहाँ पर एक बहुत बड़ा स्टेज लगा हुआ था और आगे लोगों की बहुत भारी-भीड़ थी । आस-पास बहुत सारी बिल्डिंग थी । बिल्डिंगों के बीच एक रस्सी बंधी हुई थी, जिस पर चलकर उस व्यक्ति को एक तरफ से दूसरी तरफ जाना था ।
वह व्यक्ति बिल्डिंग के ऊपर पहुँचा, जहाँ पर रस्सी बंधी हुई थी । उसने अपनी छोटी बेटी को अपने कंधे पर बिठाया और रस्सी पर चलने के लिए तैयार हो गया । सभी लोगों की नजर उसकी ओर थी । वह रस्सी पर चलने लगा, लोग आवाज देने लगे और उसका हौसला बढ़ाने लगे । वह आहिस्ते-आहिस्ते चलने लगा और एक तरफ से दूसरी तरफ पहुंचने में कामयाब हो गया । ऐसा करने के बाद वह नीचे उतर कर स्टेज पर आया और सभी ने जोरदार तालियाँ बजाकर उसका स्वागत किया ।
एक एंकर ने एक माइक उस व्यक्ति की तरफ बढ़ाया और कहा- आपने यह करतब बहुत अच्छे तरीके से किया । आप कुछ कहना चाहते हैं इस बारे में ?
व्यक्ति ने माइक लिया और भीड़ की ओर देखकर बोला- क्या आप लोग चाहते हैं? मैं यह करतब फिर से करूँ?
भीड़ ने एक साथ जोर से कहा- हाँ! एक बार और ।
व्यक्ति बोला- लेकिन इस बार मेरे कंधे पर मेरी बेटी नहीं । आप में से किसी का बच्चा होगा । आप में से कोई तैयार है अपने बच्चे को मेरे साथ इस करतब में भेजने को ?
भीड़ में सन्नाटा छा गया, किसी ने कुछ भी नहीं कहा ।
यह भी पढ़े:- खुद का बेस्ट वर्जन कैसे बने? How to become the best version of yourself?
व्यक्ति बोला- अभी तो आप लोग हाँ कह रहे थे । क्या आपको मुझ पर विश्वास नहीं है ?
एंकर ने कहा- विश्वास है, लेकिन फिर भी इन लोगों के अंदर अपने बच्चे को भेजने में एक डर है ।
व्यक्ति बोला- मेरी अपनी बेटी मेरे कंधे पर थी, लेकिन फिर भी मैं यह काम इसलिए कर पाया, क्योंकि मुझे पूरा विश्वास था कि मैं यह काम कर लूँगा । जब मै अपनी बेटी को अपने साथ ऊपर ले गया था, तब आप लोगों को मुझ पर विश्वास था । लेकिन जब आपके खुद के बच्चे की बात आई तो, आपका विश्वास कम हो गया । आप लोगों को मुझ पर विश्वास तो था, लेकिन पूरा विश्वास नहीं था, इसलिए आप लोग अपनी कहीं गई बातों से पीछे हट गए ।
ठीक इसी तरह आपको ईश्वर पर विश्वास तो है पर पूरा विश्वास नहीं है । यदि आपको ईश्वर पर भी पूरा विश्वास होता तो आप क्यों परेशान होते, क्यों आपको लगता कि आपका कोई नहीं है, क्यों आप हर वक्त यह सोचते रहते कि आपका क्या होगा । आपको ईश्वर पर सम्पूर्ण विश्वास करना है कि उसकी सत्ता है और वह आपको देख रहा है । वह जीवन की ऊंची मुसीबतों में इस पार से उस पार आपको ले जाएगा । आपको बस ईश्वर पर सम्पूर्ण विश्वास रखना है ।
उस व्यक्ति की यह बात सुनकर सभी लोग समझ चुके थे कि वह उन्हें क्या समझाना चाहता था । उन्होंने उस व्यक्ति के लिए ताली बजाना शुरू कर दिया ।
यह कहानी हमें यह बताती है कि हमें ईश्वर पर पूर्ण विश्वास रखना चाहिए । यदि हमें ईश्वर ने बनाया है, तो हमारे जीवन की जिम्मेदारी भी वही ईश्वर लेगा । इसलिए हमें कभी-भी किसी कार्य को करने से पहले डरना नहीं चाहिए क्योंकि डर हमारे अंदर विश्वास की कमी को बढ़ा देता है । और हमारा काम है अपने काम को पूर्ण विश्वास के साथ करते जाना यही पूर्ण विश्वास एक दिन हमारी जिंदगी को संभाल लेगा ।