1 साल तक ये 6 कार्य करो, बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी – Do these 6 things in a year and your life will change

6 कार्य आपका जीवन बदल देंगे
Share this Post to Your Friends

काश कोई ऐसी जादुई छड़ी होती जिससे कि हम अपने अतीत में जा सकते। कितना अच्छा होता अगर ऐसा मुमकिन हो पता तो। हम बीते हुए कल में जाकर वह सारी गलतियां सुधारते जिनकी वजह से हम आज अपना मुकाम हासिल नहीं कर पाए। लेकिन अफसोस इस बात का है कि ऐसा सच में संभव नहीं हो सकता है। क्योंकि जो बीत गया सो बीत गया। बीते हुए कल को आप दोबारा नहीं प्राप्त कर सकते हैं। हम में से कितने ही लोग साल के अंत में नए साल में कुछ खास चीज़ को पाने का संकल्प करते हैं। लेकिन होता यह है कि जैसे ही नया साल का प्रवेश होता है हम वह सारी चीज़ें भूल जाते हैं जिनको लेकर हम सभी ने संकल्प लिए थे। और हमारे हाथ में रह जाता है एक पछतावा। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसी छह आदतें जिनसे आप अपना जीवन बदल सकते हैं।

सफल व्यक्ति वही है जिसके जीवन में भले ही कितनी भी कठिन परिस्थितियां आ जाए लेकिन वह कभी भी रुके नहीं झुके नहीं। जो गिरकर फिर से खड़ा हो जाए और जीवन के लक्ष्य को पाता जाए।अज्ञात

यह 6 कार्य अपनाकर अपना जीवन बदलिए

1. जल्दी उठने की आदत डालिए

हम में से बहुत से लोग हर दिन यह सोचते हैं कि यार हम कल तो हर हाल में जल्दी उठेंगे। लेकिन होता क्या है कि अगली सुबह घड़ी की अर्लाम जोर से बजती है। हम अर्लाम को बंद करते हैं और खुद से कहते हैं कि दस मिनट और लेट सही। यही आदत हमारी सफलता की राह में बाधा बनती है। आज जितने भी महान व्यक्ति है इस दुनिया में उन सभी ने अपनी सुबह जल्दी उठकर ही सफलता की बुलंदियों को छुआ है। इसलिए अगर जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करना है तो सुबह जल्दी उठिए। अगर आपकी आदत 8 बजे उठने की है तो 7 बजे उठिए। अगर 7 बजे उठते हैं तो 6 बजे उठिए। धीरे धीरे और भी जल्दी उठने लगेंगे।

2. व्यायाम और ध्यान है जरूरी

एक अखबार में हमने पढ़ा कि दुनिया के जितने भी बड़े प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं वह सभी अपने जीवन में व्यायाम और मेडिटेशन को प्रथम स्थान देते हैं। इन सभी लोगों की एक खासियत होती है कि यह सुबह जल्दी उठने के बाद या तो व्यायाम करते हैं या फिर गहरा ध्यान लगाते हैं। ऐसा करने पर वह अपने आप को पूरे दिन तरोताजा महसूस करते हैं। अगर आप भी जीवन में तरक्की की राह देख रहे हैं तो यह आदत जरूर अपनाए।

3. किताबों से दोस्ती कर लें

बहुत से लोगों को यह कहते सुना है कि वह बहुत बुरा महसूस करते हैं क्योंकि उनके पास सच्चे दोस्त नहीं है। तो हम ऐसे ही लोगों को यह कहना चाहेंगे कि आपके घर पर ही आपका सच्चा मित्र है और आप फिर भी कह रहे हैं कि जीवन में दोस्त की कमी है। कभी किसी सफल इंसान से यह पूछना कि उनका सच्चा दोस्त कौन है? तो वह झट से उत्तर देंगे “किताबें।” तो अब आप समझ गए होंगे कि हम क्या कहना चाह रहे थे। किताबों से दोस्ती करिए जनाब। क्योंकि यह आपका ताउम्र साथ तो निभाएगी ही साथ ही साथ आपको सच्चा ज्ञानी भी बना देगी।

4. सोशल मीडिया डिस्ट्रैक्शन का घर

सोशल मीडिया एक बहुत ही ताकतवर और शानदार माध्यम है अपने विचारों को व्यक्त करने का। लेकिन इसका अति उपयोग सफलता में बाधा का कारण बनता है। सही सुना आपने। हम में से बहुत से लोग ऐसी गलती कर देते हैं जब हम पढ़ते समय या फिर ऑफिस में काम करते समय सोशल मीडिया का उपयोग करने लग जाते हैं। यह हमारे महत्वपूर्ण काम में बाधा डालते हैं। इसलिए अगर आप अपने काम को निपुणता से करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम से कम कर दे।

5. अपने लक्ष्यों को लेकर सजग हो

आप जीवन में बहुत सी चीजें हासिल करना चाहते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं कि हमें सारी चीजें एक ही समय में हासिल हो जाए। कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आप दो तीन साल के भीतर नया घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपका सारा ध्यान इसी लक्ष्य पर होना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपको बच्चों की पढ़ाई के लिए बचत शुरू करनी है तो आज से ही बचत करने में जुट जाइए। हर एक दो साल में अपने लक्ष्यों को पूरा करते जाइए। जब आप अपने उद्देश्यों को यथाक्रम तरीके से प्राप्त करने लगेंगे तो आप एक सफल व्यक्ति की श्रेणी में आ जाएंगे।

6. दमदार दोस्तों का ग्रुप बनाइए

एक सच्चा साथी वही होता है जो खुद सफल होने के साथ अपने दोस्त को सफलता की राह पर चलने के लिए प्रेरित करे। ऐसे दोस्त कभी ना चुने जो जो अपने लक्ष्यों और सपनों को लेकर सजग ना हो। वह आपको सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने की बजाय विफलता की पटरी पर खींच ले आएंगे। अपने जीवन में ऐसे दोस्तों का ग्रुप बनाइए जिनका जीवन के प्रति दृष्टिकोण सकारात्मक हो। जो बड़े सपने देखते हों। जिनके अंदर कुछ बड़ा हासिल करने का जुनून हो।

अंत में हम यही कहना चाहेंगे कि सफलता पाने के लिए खुद को कड़ी मेहनत में झोकना पड़ता है। बड़े महल एक ही दिन में खड़े नहीं किए जाते। बल्कि उनको बनाने में वक़्त लगता है। आप सब कुछ हासिल कर सकते हैं। बस जरूरत है तो जुनून को जगाए रखने की।

उम्मीद करते हैं आपको हमारी Inspirational Post “1 साल तक ये 6 कार्य करो, बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी” पसंद आयी होगी । आप हमें social media पर भी follow कर सकते हैं CRS SquadThink Yourself और Your Goal


Share this Post to Your Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *