पैसे का पेड़ ! क्या आपके पास भी हैं ?

paise ka ped

Share this Post to Your Friends

जब मैं छोटा था तब खिलौने और टॉफी के लिए बार बार ज़िद किया करता था तब मेरे मम्मी पापा मुझसे कहते थे की पैसे क्या पेड़ पर लगते हैं | और शायद आपको भी अनचाहा खर्च रोकने के लिए किसी के द्वारा टोका गया होगा ये कहकर की “पैसे क्या पेड़ पर लगते हैं” | लेकिन क्या आप जानते हो कि पैसे का पेड़ होता हैं |

अब आपका सवाल होगा की पैसे का पेड़ कहाँ पाया जाता हैं और दिखता कैसा हैं क्योंकि आपने अपने पुरे जीवन में इस पेड़ के बारे में ना कभी सुना हैं और ना कभी देखा होगा | तो मैं आपको बता दूँ इन पेड़ो का आकार अलग होता हैं और सभी Millionaire और Billionaire लोगों के पास ये पेड़ हैं , इस पेड़ के बिना कोई भी इंसान अमीर नहीं बन सकता | किसीका पेड़ बड़ा हैं तो किसीका पेड़ छोटा हैं | इसलिए छोटे पेड़ वाला व्यक्ति लखपति और बड़े पेड़ वाला करोड़पति , अरबपति बन जाता हैं |

अब मैं उन पेड़ो के नाम आपको बताने जा रहा हूँ और साथ ही बताऊंगा की उस पेड़ को किन किन लोगों ने लगाया हैं | Microsoft वो पेड़ हैं जिसे बिल गेट्स ने लगाया Berkshire Hathaway वो पेड़ है जिसे Warren Buffett ने लगाया | Tesla Motors और Spacex वो पेड़ है जिसे Elon Musk ने लगाया | Apple वो पेड़ है जिसे Steve Jobs, Steve Wozniak, Ronald Wayne ने मिलकर लगाया | इसी तराह amazon.com , shadi.com , Tata Motors और भी बहुत सारे पेड़ हैं जो काफी बड़े हो गए है और इनके आलावा लोग आज अभी भी पेड़ लगा रहे हैं |

ये पेड़ इतने पावरफुल होते हैं कि आपकी आने वाली पीढ़िया भी इस पेड़ का लाभ ले सकेगी | तो अब आप समझ ही गए होंगे कि आपका Business ही वो पेड़ है जिसके द्वारा आप Earning करते हो | अब मैं आपसे सवाल करता हूँ क्या आपके पास भी कोई पेड़ हैं ? जिससे आप earning कर रहे हैं ? अगर आप अपनी नौकरी को पेड़ समझ रहे हो तो आप गलत हो क्योंकि नौकरी आपको सीमित समय के लिए पैसा देगी उसके बाद आपके बच्चों को फिरसे पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी के लिए संघर्ष करना होगा जबकि यदि आपने कोई ऐसा पेड़ लगाया जो की आपका खुदका हैं तो इसका लाभ आपकी आने वाली पीढ़ियों को भी मिलेगा |

जैसा की मैंने बताया की Business ही पैसे का वो पेड़ हैं जहाँ से Earning होती रहती हैं | जिनके पास ये पेड़ हैं वो Millionaire और Billionaire होते हैं | इसलिए आपको भी अपना खुदका पेड़ लगाना चाहिए | अब आपके मनमे सवाल आ रहा होगा की इस तराह का पेड़ कैसे लगाये ? पेड़ लगाने से पहले आपको अपनी खुदकी काबिलियत समझनी होगी यानि आपने अपने जीवन में जो सीखा हैं चाहे स्कूल collage में सीखा हो या कही और से उसी ज्ञान और experience के आधार पर आपको पेड़ लगाना होगा |


Share this Post to Your Friends

2 thoughts on “पैसे का पेड़ ! क्या आपके पास भी हैं ?

  1. Good post. I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon on a daily basis. Its always useful to read content from other writers and use a little something from their sites.

  2. Greetings! Very useful advice in this particular post! Its the little changes that will make the most significant changes. Thanks for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *