सबसे बड़ा रोग “लोग क्या कहेंगे?” Motivational thoughts in Hindi

सबसे बड़ा रोग लोग क्या कहेंगे
Share this Post to Your Friends

आज की कहानी का शीर्षक है “लोग क्या कहेंगे ।” क्या आप भी हमेशा लोगों के बारे में सोचते रहते हैं? अगर ऐसा है तो लोगों के बारे में सोचना बंद करो और अपने बारे में सोचना शुरू करो । कुछ लोगों की आदत होती है कि वह हमेशा यह सोचते हैं कि अगर उन्होंने यह काम किया तो लोग क्या कहेंगे ? उनकी इसी सोच के कारण वह कभी खुद अपने लिए फैसला नहीं ले पाते ।

जानते हैं जीवन के उन पहलुओं को जिसकी वजह से आप सोचते हैं कि “लोग क्या कहेंगे ।”

(1) जब हमारे अंदर कोई नया विचार आता हैं।

हम हमेशा किसी काम को करने से पहले यह सोचते रहते हैं कि लोग क्या कहेंगे!, हमारे अंदर बहुत सारे विचार होते हैं और हम लोगों के कारण कभी अपने विचारों को व्यक्त नहीं कर पाते, जिससे कि हमारी ग्रोथ भी रुक जाती हैं । हम हमेशा ये सोचते हैं कि अगर हमने ऐसा कर दिया या कह दिया तो लोगों की नज़रों में हमारी क्या तस्वीर बनेंगी ।

अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको इस बात की परवाह करनी बंद करनी पड़ेगी कि लोग आपके बारे में क्या कहेंगे । आपने यह गाना तो सुना होगा “कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना”। आप भी लोगों को कहने दीजिए जो वह कहते ही रहेंगे, आप बस वह करो जो आपके लिए सही है ।

(2) जब करियर का फैसला लेते हैं ।

ज्यादातर परिवार यह चाहते हैं कि उनके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आई-पी-एस, आई-ए-एस आदि बने और इसी दबाव के कारण बहुत से बच्चे अपने मन को मार कर इन फील्ड्स में चले जाते हैं । उनकी इतनी हिम्मत नहीं होती कि वह कभी अपने परिवार से कह पाए कि वह डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि नहीं बल्कि पेंटर, डांसर, सिंगर या अन्य किसी फील्ड में जाना चाहते हैं ।

ज्यातर लोग ये सोचते है की अगर उनके बच्चे अपने पड़ोसियों से कम नंबर लाते है या उनसे छोटा लक्ष्य को अपनाते हैं तो लोग क्या सोचेंगे कि हमारे बच्चें पढ़ने में कमज़ोर हैं । मेरे बच्चों के कम नंबर आ गए तो लोग क्या कहेंगे ऐसी बातें सोच सोचकर लोग अपने बच्चों पर पढ़ाई का दबाव बनाते रहते हैं । बच्चों के भीतर उनके मां-बाप का दवाब तो होता ही है, साथ-ही-साथ आस-पास वालों और समाज का भी दवाब होता है और इसी प्रेशर के कारण, उन्हें वह काम करना पड़ता है जो वह नहीं करना चाहते ।

(3) शादी का फैसला लेने में ।

शादी जीवन का एक अहम फैसला होता है, लेकिन इस पर भी लोगों का दबाव रहता है । अलग जाति के नाम पर समाज दो लोगों को शादी के बंधन में बँधने नहीं देता, और लोगों के डर के कारण हम कुछ नही कर पाते, बस अपनी इच्छाओं का गला घोट देते हैं । जिसके कारण युवकों को अपने लिए ऐसे जीवन साथी मिलते हैं जिसे माता-पिता और रिश्तेदार ढूँढते हैं और हम बिना किसी को जाने-पहचाने शादी के लिए तैयार भी हो जाते हैं ।

अगर आपको कोई पसंद है तो सबसे पहले अपनी फैमिली को उसकी अच्छाइयों के बारे में बताना चाहिए ताकि घरवाले शादी के लिए मान जाये । कोशिश करनी चाहिए कि घरवाले मान जाये लेकिन अगर आप बिना कोशिश के ही ये सोचेंगे कि माता पिता या लोग क्या कहेंगे तो हो सकता है आप एक बेहतर जीवन शादी खो दें ।

(4) अपनी जिंदगी अपने हिसाब से चलाने मे ।

जीवन के छोटे-मोटे मुद्दे हो या बड़े मुद्दे सभी हमारे लिए महत्वपूर्ण होते हैं, जिन्हें लेने के लिए हमें आजादी की जरूरत होती है । लेकिन यदि कोई आप पर अपना फैसला थोपने की कोशिश कर रहा है, तो आप उसकी मत सुनिए । अपनी जिंदगी में आपको ख़ुद ही फैसला करना होगा, कि आपको क्या पहनना है, क्या खाना है, कहाँ जाना है, किसे जीवन में रखना हैं या निकालना हैं । आपके लिए क्या बेहतर हैं ये आपसे ज्यादा कौन जान सकता हैं ।

यदि आप बहुत ज्यादा लोगों की बातें सुनते हो तो इसका यह मतलब है कि आपको भी उनकी नजरों में अपनी इज्जत बनाए रखनी है । लेकिन आप खुद ही सोचो कि दूसरे लोग कैसे तय कर सकते हैं कि आपके लिए आपकी इज्जत की क्या डेफिनेशन है ।

अगर आप अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीना चाहते हैं तो ऐसे लोगों के बारे में सोचना और सुनना बंद कर दो, जो आपको हमेशा हर काम करने से टोकते रहते हैं । आज ही अपने जीवन से इस वाक्य को निकाल दो कि “लोग क्या कहेंगे ।” आप इतिहास उठा कर देख लो जिन्होंने भी कोई नया काम किया है लोगों ने उन्हें टोका जरूर है लेकिन उन महान लोगों ने कभी किसी की नही सुनी वह अपने कार्य से नहीं रुके । बाद में जो लोगों उन्हे रोका करते थे उन्होंने ही उन्हें सम्मान दिया ।

उम्मीद करते हैं आपको हमारी Motivational thoughts in Hindi “लोग क्या कहेंगे?” पसंद आयी होगी । आप हमारे WhatsApp Group को Join करके हमसे जुड़ सकते है Chand Kumar Blog WhatsApp Group
आप हमें social media पर भी follow कर सकते हैं CRS SquadThink Yourself और Your Goal


Share this Post to Your Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *