किसी से Advice लेने से पहले जान लेना कि वो शेर हैं या हिरन

Share this Post to Your Friends

आजकल लोग परेशानियों में बहुत Advice लेते हैं | अब इसमें Problem ये नहीं की वो advice लेते हैं बल्कि problem ये हैं की वो किसीसे भी advice लेते रहते हैं | चाहे जो मिल जाये उसी से advice लेना शुरू | वो ये नहीं समझते की advice किससे लेनी चाहिए और किससे नहीं |

Advice सोचसमझकर मांगनी चाहिए क्योंकि जब एक शेऱ अपना Experience अपने बच्चों को देता हैं ना तो वो उन्हें शिकार करना सिखाता हैं वो सिखाता हैं कि जाओ और सीधा शिकार की गर्दन पकड़लो | इसके बाद कितना ही बड़ा, कितना ही ताकतवर शिकार हो कुछ नहीं कर पायेगा |

जबकि हिरन अपने बच्चों को भागना सिखाता हैं…. कि जब कोई शेर सामने आ जाये तो तुरंत भागलों , रुको ही मत | भेड़िया आये या मगरमच्छ चुपचाप भागलो वहाँ से |
इसलिए किसीसे Advice लेने से पहले ये जरूर जान लेना कि जिससे Advice ले रहे हो वो शेर हैं या हिरन | क्योंकि हिरन तुम्हें भागना सिखाएगा और शेर तुम्हें सामना करना सिखाएगा |

 


Share this Post to Your Friends

3 thoughts on “किसी से Advice लेने से पहले जान लेना कि वो शेर हैं या हिरन

  1. Greetings! Very useful advice in this particular post! Its the little changes that will make the most significant changes. Thanks for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *