सिर्फ सोचने से कभी कुछ नही होगा – Motivational speech in Hindi

Motivational speech in Hindi
Share this Post to Your Friends

“सिर्फ सोचने से कभी कुछ नहीं होगा,” यह बात सब जानते हैं लेकिन जानकर भी अपनी सोचने की आदत को नहीं बदल पाते। वैसे तो इंसान सोचता ही रहता है, सोचे बिना वह नहीं रह सकता । लेकिन हद से ज्यादा सोचना ओवरथिंक कहलाता है । जिसका असर हमारे जीवन पर होता है यह कोई आम समस्या नहीं है, इसलिए हम आपसे सवाल पूछते हैं-क्या आप दिन-भर बस सोचते ही रहते है ? अगर हाँ ! तो हम आपको बता दे कि “सिर्फ सोचने से कभी कुछ नही होगा ।” लेकिन सवाल ये है कि अगर सोचने से कभी कुछ नही होता तो, हम सोचते क्यूँ हैं ? आइये जानते हैं वो कौन-से कारण हैं जो हमे सोचने पर मजबूर करते हैं ।

सिर्फ सोचने से कभी कुछ नही होगा – Motivational speech in Hindi

तीन कारण जो आपको सोचने पर मजबूर करते है ।

1. खाली रहने के कारण

खाली इंसान अपनी सारी अच्छी-बुरी चीजों को अपने अंदर बार-बार एक फिल्म की तरह चलाता रहता हैं । जैसे हम फिल्म देखने के आदी हो जाते हैं, उसी तरह हम अपनी रियल लाइफ की फिल्म को भी बार-बार देखते रहते हैं । हमारा दिमाग एक लूप होल बन जाता हैं, और हम इसी में रहना चाहते हैं । लेकिन इस लूप को तोड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं हैं तो आप ख़ुद से ये उम्मीद मत करो कि कुछ पढ़ कर या सुनकर आप इसे जल्दी से ख़तम कर सकते हैं ।

जमीनी हकीकत ये हैं ये चीजें बिल्कुल धीरे-धीरे होती हैं इसलिए आपको धैर्य से काम लेना होगा। अपने आपको व्यस्त रखना होगा । आपको अपने लिए ऐसे काम निकालने होंगे जो आपकी खाली रहने की आदत को दूर कर दे । लेकिन उन कामों को बहुत सोच-समझ कर चुनना होगा । खाली वक्त को तो आप सोशल मीडिया पर अपना समय बर्बाद करके भी भर सकते हो, लेकिन ऐसा करने से आपका समय भले ही भर जाए, लेकिन आपका मन हमेशा खाली ही रहेगा । इसलिए ऐसी चीजों या लोगों को अपने जीवन में लाओ जो आपको जीवन में आगे बढ़ाएं, अपने स्किल पर काम करो, तभी वास्तव में आपके वक्त का सही इस्तेमाल होगा ।

“आपने ये कहावत तो सुनी होंगी कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है।”

2. अपने सपनों के कारण

अपने सपनो के बारे में सोचते रहने के कारण भी हम अक्सर कुछ नही कर पाते । हमे सपने लेने में बड़ा आनंद आता हैं और इस कुछ वक़्त के आनंद के लिए हम अपना जीवन ही दाँव पर लगा देते हैं । हमे अपना समय सपनो को पूरा करने के लिए लगाना होगा ना कि सपने लेने में । सबसे आसान यही हैं बैठे-बैठे कुछ भी सोचते रहो, आप ही सोचो क्या ऐसा करने से कुछ फायदा होगा ? हमारा जन्म कर्म करने के लिए हुआ हैं इसलिए हमें अपने जीवन को सार्थक कर्मो से भरना होगा ।

हमे ऐसी फ़िल्मे और गीत आदि से भी दूर रहना होगा, जो हमें सपनो की दुनिया में ले जाते है और इतनी दूर की हम हकीकत का दामन छोड़ देते हैं । हमें अपनी बुद्धि और तर्को का प्रयोग करके देखना होगा कि हमारे लिए सचमुच क्या सही हैं ।
“कुछ लोग दिन में सपने लेते हैं और कुछ लोग सपनों को पूरा करने के लिए जागते रहते हैं। “

3. निराशा के कारण

जब हमारी ज़िंदगी में निराशा हावी हो जाती हैं, तब हम कुछ करने के लायक नहीं रह जाते । एक निराशा हमारे अंदर हमेशा बनी रहती है, हमें वह ऊर्जा ही नहीं मिलती । हमारा किसी काम को करने का मन नहीं करता । हमें यह जानना होगा कि हमारा मन क्यों नहीं करता ? हमारे मन ने खुद से उम्मीद ही छोड़ दी है और जब हम खुद से उम्मीद करना छोड़ देते हैं तब हम ऐसे ही रहना पसंद करते हैं । लेकिन चाहे जीवन में कोई भी समस्या हो उसका समाधान तो हमें ही करना होगा ।

हमें हमारी निराशा को दूर करना होगा हमें घर से बाहर निकलना होगा, दोस्तों से मिलना होगा, दुनिया को समझना होगा तभी हम अपनी निराशा से दूर निकल पाएंगे ।
“एक महान कवि की पंक्ति भी है नर हो, ना निराश करो मन को कुछ काम करो ! कुछ काम करो ! “

क्या आप भी अपनी जिंदगी को खाली रखकर, सपने लेते हुए या निराश होते हुए गवांना चाहते हो ? बचपन से आज तक आप सिर्फ सोचे ही जा रहे हो, अगर सचमुच इस सोच से कुछ होता, तो उसका रिजल्ट आपके सामने होता । आपको अपनी इस सोचने की आदत को बदलना होगा नहीं तो, आधा जीवन तो आप बर्बाद कर चुके हो और बचा हुआ जीवन भी आपका बर्बाद ही होगा। चीजों को छोटे-छोटे लेवल पर बदलने की कोशिश करें यही आपके लिए सबसे अच्छा उपाय होगा ।

उम्मीद करते हैं आपको हमारी Motivational Speech in Hindi “सिर्फ सोचने से कभी कुछ नही होगा ” पसंद आयी होगी । आप हमारे WhatsApp Group को Join करके हमसे जुड़ सकते है Chand Kumar Blog WhatsApp Group
आप हमें social media पर भी follow कर सकते हैं CRS SquadThink Yourself और Your Goal


Share this Post to Your Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *