एक मोटिवेशनल स्पीकर की प्रेरणादायक स्पीच

एक मोटिवेशनल स्पीकर की प्रेरणादायक कहानी
Share this Post to Your Friends

यदि आपको किसी को लंबे समय तक याद रखना है, तो आप क्या याद रखते हैं । उसका सुंदर चेहरा या उसका सुंदर व्यवहार । इस कहानी के माध्यम से हम जानेंगे कि क्यों सुंदर व्यवहार हमेशा याद रखने योग्य चीज है । शुरू करते हैं एक मोटिवेशनल स्पीकर की प्रेरणादायक स्पीच “

एक मोटिवेशनल स्पीकर की प्रेरणादायक स्पीच : सुंदर चेहरा या सुंदर व्यवहार

एक बहुत बड़ा ऑडिटोरियम था । उसमें एक जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर लोगों को मोटिवेट करने के लिए आए हुए थे । लेकिन आज उनका मोटिवेशन कुछ खास था । क्योंकि वह भौतिक चीजों की नहीं, बल्कि मनुष्य के सुंदर व्यवहार की बात करना चाहते थे ।
ऑडिटोरियम खचाखच लोगों से भरा हुआ था । वह मोटिवेशनल स्पीकर आए और सब ने उनके आते ही जोरों से ताली बजाना शुरू कर दिया । तभी स्पीकर ने लोगों को हाथ के इशारे से चुप कराया ।

उन्होंने एक युवक की तरफ देखा और उसे खड़े होने को कहा, वह युवक खड़ा हो गया । तब उन्होंने उसे एक प्रश्न किया ।

वह बोले- यदि तुम्हारे सामने एक सुंदर लड़की आए, तो क्या तुम उसे पलट कर दोबारा देखोगे ?
युवक बोला- हाँ, यदि मेरी वाइफ मेरे साथ ना हुई, तो मैं उसे पलट कर जरूर देखूंगा ।
युवक का ऐसा जवाब सुनकर सभी लोग हंसने लगे ।


स्पीकर बोला- अच्छा तो यह बताओ? उसका चेहरा तुम्हें कब तक याद रहेगा ?
युवक बोला- जब तक उससे सुंदर, कोई दूसरा चेहरा मेरे सामने नहीं आ जाता ।
उस युवक का जवाब सुनकर दोबारा लोग हंसने लगे ।

स्पीकर फिर बोले- ठीक है, मैं तुम्हें एक सिचुएशन देता हूंँ । बताओ! उस सिचुएशन में तुम्हारा रिएक्शन क्या होगा ।
यदि मैं तुम्हें एक उपहार दूँ । और यह कहूं कि तुम्हें इस उपहार को मुंबई, मेरे एक मित्र के घर पहुॅचाना है । तो क्या तुम मेरा यह काम करोगे?

यह भी पढ़े :- अच्छे कर्मों का फल लौटता जरूर है || Emotional story in Hindi


युवक बोला- हाँ, जरूर सर । आपके लिए तो कुछ भी ।
स्पीकर बोला- मान लो, मैंने वह उपहार तुम्हें दिया और ट्रेन के एक लंबे सफर के बाद, तुम उस व्यक्ति के घर पहुँचते हो । उस व्यक्ति के घर पहुंचते ही तुम देखते हो, कि उस व्यक्ति का तो बहुत आलीशान घर है । बहुत सारे नौकर-चाकर है । घर के बाहर चौकीदार बैठे हुए हैं और जैसे ही तुम वहां पहुँचते हो, घर का मालिक खुद तुम्हें नीचे लेने के लिए आता है । तुम बार-बार उसे मना करते हो, लेकिन वह तुम्हारी बात नहीं मानता और तुम्हें अपने घर में बुलाकर बड़े आदर-सत्कार के साथ तुम्हें भोजन करता है ।

और जब तुम वापस जाने लगते हो तो वह एक गाड़ी का इंतजाम करवाता है, ताकि तुम आराम से वापस जा सको ।
तो अब मैं तुमसे पूछता हूंँ । ऐसे व्यक्ति के सुंदर व्यवहार को देखकर, वह व्यक्ति तुम्हें कितने वक्त तक याद रहेगा?


युवक बोला– सर! वह तो मुझे जिंदगी भर याद रहेगा ।
युवक का जवाब सुनकर लोगो ने ताली बजाना शुरू कर दिया ।

स्पीकर बोले- तुम लोग समझो, मैं तुम्हें क्या समझाना चाहता हूंँ । बात एक सुंदर लड़की की नहीं है, बात उन सभी चीजों की है जो हमें सुंदर दिखाई देती है । जैसे लंबे वक्त तक अपने फोन में वक्त गुजारना, अधिक समय सोने में बिताना, कुछ ना करना, बस दिनभर यहां-वहां घूमते रहना । यह सारी चीजें हमारे लिए बहुत सुंदर है । लेकिन यदि हम इसे याद रखेंगे या इन चीजों से अपना मन नहीं हटाएंगे, तो क्या हमारा कुछ भला हो पाएगा ?

और दूसरी तरफ वह भला आदमी नहीं, बल्कि हमारे अंदर का वह सुंदर व्यवहार है । जो कि हमें सही की तरफ हमेशा धकेलता रहता है और ऐसा ही सुंदर व्यवहार हमारे काम, हमारे रिश्ते और हमारी पूरी जिंदगी को खूबसूरत बनाता है ।
सब बड़े ध्यान से स्पीकर की बात सुन रहे थे । सबको उनकी बातें समझ आ रही थी ।

स्पीकर फिर बोले- हमारा हर वक़्त यही ध्यान रहता है कि हम दिखने में कितने सुंदर लग रहे हैं । लेकिन सच बात तो यह है कि हम कभी अपने लिए सुंदर नहीं दिखाना चाहते, हम हमेशा दूसरों के लिए सुंदर दिखना चाहते हैं । “हम बस लोगों को यह दिखाना चाहते हैं कि सुंदर होने से ही हमें बिना कुछ करें, जीवन में सब कुछ मिल सकता है । लेकिन आप खुद ही बताइए की क्या, यह एक सार्थक जीवन की निशानी है या फिर सुंदरता को अपना हथियार बनाकर, उसके पीछे खुद को सुरक्षित रखने की चाल है ।”


आपका सुंदर व्यवहार आपको भीतर से आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है । एक सुंदर व्यक्ति हमेशा मेहनत को चुनता है ना की आलस को, यदि हमारे अंदर वह आंख आ जाए । जो कि अपने भीतर झांक कर, अपने मन को देख सके तो उससे भला और क्या खूबसूरत हो सकता है ।
उन मोटिवेशनल स्पीकर का वक्त पूरा हो चुका था । इसलिए लोगों ने जोरदार तालिया से उनको अलविदा कर दिया ।

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें हमेशा अपने व्यवहार को सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए । धीरे-धीरे एक-एक कदम पूरी सच्चाई के साथ हर काम को करना चाहिए ताकि हम एक बेहतर जीवन जी पाए ।

उम्मीद करते है आपको हमारी एक मोटिवेशनल स्पीकर की प्रेरणादायक स्पीच पसन्द आयी होगी । आप हमें social media पर भी follow कर सकते हैं CRS SquadThink Yourself और Your Goal


Share this Post to Your Friends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *